Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamantha Nagarjuna Ex Husband Naga Chaitanya and Nagarjuna Reacted On Konda Surekha Statement Divorce Reason Kt Rama Rao

कोंडा सुरेखा पर भड़के नागार्जुन, नागा चैतन्य ने पोस्ट शेयर कर लिखा- मैंने और सामंथा ने…

  • साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर अभद्र बयान देने की वजह से कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा चर्चा में हैं। नागा चैतन्य और नागार्जुन ने पोस्ट शेयर कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 07:08 AM
share Share
Follow Us on

सामंथा रुथ प्रभु के बाद अब नागार्जुन और नागा चैतन्य ने तेलंगाना कैबिनेट मिनिस्टर कोंडा सुरेखा के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, कोंडा सुरेखा ने सामंथा और नागा चैतन्य के रिश्ते को लेकर अभद्र बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव के कारण नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक हुआ है। पढ़िए इस पर नागार्जुन, नागा चैतन्य और सामंथा ने क्या कहा।

भड़के नागार्जुन

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के बयान पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कोंडा सुरेखा को अपना बयान वापस लेने के हिदायत दी है। इतना ही नहीं, नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे परिवार पर आपका बयान और आरोप सरासर झूठे हैं।’

सामंथा के सपोर्ट नागा चैतन्य

नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे मुश्किल फैसला होता है। बहुत सोच-विचार करने के बाद, मैंने और मेरी एक्स पार्टनर (सामंथा) ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। आज, मंत्री कोंडा सुरेखा गरु ने जो दावा किया है वो न सिर्फ झूठा है, बल्कि पूरी तरह बेबुनियाद है। सुर्खियों में आने के लिए सेलेब्स के नाम का इस्तेमाल करना और उनका शोषण करना शर्मनाक है।’

सामंथा ने भी लिखा था पोस्ट

वहीं सामंथा ने काेंडा सुरेखा के बयान का जवाब देते हुए लिखा था, ‘एक महिला होना, बाहर आकर काम करना, इंडस्ट्री में सर्वाइव करना, प्यार में पड़ना, गिरना, खड़े होना और लड़ना... इसके लिए काफी हिम्मत लगती है। कोंडा सुरेखा, मुझे आपकी जर्नी पर गर्व है। कृपया इसे खराब ना करें। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें