IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा सितारों का जमावड़ा, सलमान, कैटरीना, शाहरुख, प्रियंका आएंगे नजर
- IPL 2025 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में एक शामिल हो रहे हैं शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और कैटरीना कैफ समेत ये सितारे। पहले मुकाबले में RCB को टक्कर देंगे KKR के लड़ाके।

IPL 2025 की ग्रैंड शुरुआत होने वाली है। एक बार फिर क्रिकेट का मेला लगने वाला है जो ऑडियंस को खूब एंटरटेन करेगा। इस बार ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन में 22 मार्च को की जाएगी। खास बात ये है की इस बार ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारे हिस्सा बनने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, श्रद्धा कपूर और संजय दत्त इवेंट का हिस्सा बनेंगे। इस लिस्ट में अमेरिकन पॉप बैंड OneRepublic को नाम शामिल है। बैंड को ग्रैंड सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए अप्रोच किया गया है।
शाहरुख खान अपनी टीम KKR के समर्थन में दिखेंगे, वहीं सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को प्रोमोट करने पहुंच रहे हैं। ये शाम बेहद खास होने वाली है। इस ओपनिंग सेरेमनी में कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर, पूजा हेगड़े, आयुष्मान खुराना, सारा अली खान के भी शामिल होने की खबर है।
IPL की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, करण औजला, दिशा पटानी, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन परफॉर्म करने वाले हैं। OneRepublic बैंड को करण औजला और दिशा पटानी के साथ परफॉर्म करते हुए देखा जाएगा। इस ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं।
IPL के 18 वे सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कड़े मुकाबले के साथ होगी। इस सीजन में 10 टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 74 मैच, 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे। IPL का ग्रैंड फिनाले 25 मई को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।