गोविंदा की एक्टिंग से डरे हुए थे सलमान खान, फिल्म पार्टनर की शूटिंग से पहले किया ये काम
- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने एक टीवी शो में बताया था कि सलमान खान को डर था कहीं फिल्म पार्टनर में वो उनके आगे फीके न पड़ जाए। ऐसे में उन्होंने एक्टर को अपने हेयरस्टाइल और बॉडी पर काम करने की सलाह दी थी।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गोविंदा को फिल्म पार्टनर में साथ देखा गया था। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। दोनों एक्टर्स को स्क्रीन पर साथ देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में गोविंदा के साथ काम करने से पहले सलमान खान को उनकी एक्टिंग के सामने फीका पड़ जाने का डर था। इस बारे में खुद गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में बात की थी। गोविंदा ने बताया था कि फिल्म शुरू होने से पहले सलमान ने उनसे बात की थी।
कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे गोविंदा ने अपने करियर के उस दौर के बारे में बात की थी जब उन्होंने पॉलिटिक्स छोड़ थी, वजन बढ़ गया था और उन्हें काम की तलाश थी। उन दिनों एक्टर हीरो जैसे नहीं दीखते थे तो वो चाहते थे सलमान अपनी बॉडी और लुक्स पर काम करें जिससे वो हीरो जैसे दिखे। गोविंदा कहते हैं, “सलमान खान ने मुझसे कहा 'चीची भैया, मैंने सुना है आप जिसके साथ काम करते हैं उसे आप खा जाते हैं। मैं ऐसा क्या करूं कि आप मुझे खा न पाए।’ तो मैंने उन्हें कहा कि आप थोड़ा अपने हेयरस्टाइल और लुक पर काम कीजिए कि आपकी पर्सनालिटी थोड़ी सी अलग हो जाए तो अच्छा रहेगा। आप सुंदर है आपकी पर्सनालिटी मुझे धर्मेंद्र जैसी लगती है। सेकंड में उसने अपना बैग पैक किया वो निकल गया बाहर। फिर मुझे डेविड (धवन) का फोन आया। उन्होंने कहा 'ये क्या किया तूने, सलमान तो गया, अब वो बॉडी, पर्सनालिटी पर लग गया। अब दो महीने तक शूटिंग नहीं होगी। पिक्चर तो तूने बंद करवा दी’”। गोविंदा ने आगे कहा, “तीन महीने बाद मुझे डेविड धवन का उन्हें फोन आया उन्होंने कहा यार तू आदमी तो अच्छा है। यार क्या लग रहा है सलमान, क्या सुंदर लग रहा है। गोविंद तू दिल का अच्छा है यही तो तुझमें अच्छाई है।”
बता दें, सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लारा दत्ता और कैटरीना कैफ ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद गोविंदा हिट फिल्म नहीं दे पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।