Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan was 10 hours late janam samjha karo shoot actress grusha kapoor recalls incident shouts at director

'जानम समझा करो' के शूट पर 10 घंटे लेट पहुंचे थे सलमान, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर निकाला था गुस्सा

सलमान खान के साथ 'जानम समझा करो' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ग्रुशा ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में शूट के दौरान का एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि सलमान खान शूट के लिए लगभग 10 घंटे देरी से पहुंचे थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 April 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान के साथ 'जानम समझा करो' में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रुशा कपूर ने हाल ही फिल्म के शूट के दौरान का एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के शूट पर सलमान खान 10 घंटे की देरी से पहुंचे थे। साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'जानम समझा करो'  में एक्ट्रेस ग्रुशा का छोटा सा रोल था।

'नहीं था सलमान खान के स्टारडम का अंदाजा'

सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान ग्रुशा कपूर ने बताया कि उन्हें शूटिंग के लिए मड आइलैंड पर सुबह नौ बजे की शिफ्ट के लिए बुलाया गया था। ग्रुशा वहां सुबह साढ़े आठ बजे पहुंच गई थीं। उनके मुताबिक, नौ बजे तक फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार भी सेट पर पहुंच गए थे, लेकिन सलमान सेट पर शाम को सात या आठ बजे के करीब पहुंचे थे। ग्रुशा ने आगे बताया कि उस वक्त पर सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था इसलिए उन्हें सलमान खान के स्टारडम का अंदाजा नहीं था।

ऐसा था सलमान खान का रिएक्शन

ग्रुशा ने बताया कि सलमान सेट पर आने के बाद भी डायरेक्टर अंदलीब सुल्तानपुरी से काफी देर तक सीन को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस वक्त तक ग्रुशा ने अपना धैर्य खो दिया और डायरेक्टर पर चिल्ला दिया। उन्होंने कहा कि मुझसे धैर्य नहीं रखा गया और मैनें डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए कहा, 'हमें किसका इंतज़ार है? लगभग रात के 9 बज रहे हैं।' इस बात पर सलमान खान ने ग्रुशा की ओर देखते हुए कहा, 'हां, मेरी कॉस्टयूम ले आओ. चलिए मैम सीन करते हैं।'

आगे ग्रुशा ने बताया कि मुझे लगता है मैनें डायरेक्टर के लिए आसान कर दिया था क्योंकि किसी और में सलमान खान को ये बताने की हिम्मत नहीं थी कि शॉट पिछले पांच घंटे से तैयार है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह सलमान की गलती थी। मुझे लगता है कि जब निर्देशक अभिनेता से अधिक सक्षम होता है, तो वह हर चीज को नियंत्रित कर सकता है।

‘जानम समझा करो' में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने काम किया था। बता दें, ग्रुशा कपूर हाल ही में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'मर्डर मुबारक' में नजर आईं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें