Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan wants to make remake Amitabh Bachchan Sholay after release Javed Akhtar Salim Khan documentary

अमिताभ बच्चन की 'शोले' का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान, किसे बताया जय-वीरू और गब्बर?

  • सलमान खान ने हाल ही में कहा कि वो अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले का रीमेक बनाना चाहते हैं। आइए जानते हैं जय, वीरू और गब्बर के सवाल पर क्या बोले सलमान खान।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 12:59 AM
share Share

सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मैन' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद, सलमान खान ने अमिताभ बच्चन की शोले का रीमेक बनाने की बात कही है। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' को जावेद अख्तर और सलीम खान की हिट जोड़ी ने लिखा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, जया बच्चन, संजीव कुमार और हेमा मालिनी जैसे कलाकार नजर आए थे।

सलमान इन दो फिल्मों का बनाना चाहते हैं रीमेक

फिल्ममेकर फराह खान के साथ खास बातचीत में सलमान खान ने कहा कि वो शोले का रीमेक बनाना चाहेंगे। फराह खान ने सलमान खान से पूछा कि अगर उन्हें सलीम-जावेद की किसी फिल्म का रीमेक बनाना होगा तो वो किस फिल्म का बनाएंगे? इसपर सलमान खान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' और 'दीवार' का नाम लिया।

जय-वीरू और गब्बर के सवाल पर क्या बोले सलमान खान?

सलमान खान के जवाब पर फराह ने उनसे पूछा कि फिल्म में आप जय होंगे या वीरू? सलमान खान के साथ बैठे बाकी स्पीकर्स ने कहा कि वो वीरू होंगे। हालांकि, सलमान खान ने कहा कि वो जय और वीरू दोनों का रोल निभा सकते हैं। सलमान ने कहा कि वो गब्बर का भी रोल निभा लेंगे।

साल 1975 में रिलीज अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले साल 1975 में रिलीज हुई थी। सलीम खान ने फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि जब फिल्म बन रही थी तो सभी मेल एक्टर्स ने गब्बर का रोल करने की इच्छा जाहिर की थी। सलीम खान ने बताया कि हर कोई फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के पास जाकर उन्हें कहता था कि मैं ये रोल करूंगा। हालांकि, बाद में फिल्म में गब्बर का रोल अमजद खान ने निभाया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख