भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट करना सलमान खान को पड़ा भारी, लोगों का गुस्सा देख डिलीट करना पड़ा ट्वीट
करीब तीन दिनों तक चले इस संघर्ष पर 10 मई को सीजफायर के साथ फुल स्टॉप लगाया गया। इसको लेकर कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया। यही नहीं, कई ने तो पाकिस्तानी कलाकारों को जमकर लताड़ लगाई, लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी रहे जिन्होंने चुप्पी साध रखी थी।

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस आतंकी हमले में करीब 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना के ठीक 15 दिनों बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पर एयर स्ट्राइक की है, जो तकरीबन 25 मिनट तक चली। करीब तीन दिनों तक चले इस संघर्ष पर 10 मई को सीजफायर के साथ फुल स्टॉप लगाया गया। इसको लेकर कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया। यही नहीं, कई ने तो पाकिस्तानी कलाकारों को जमकर लताड़ लगाई, लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी रहे जिन्होंने चुप्पी साध रखी थी। ऐसे में अब सलमान खान अपनी एक पोस्ट को डिलीट करने को लेकर लोगों के निशाने आ गए हैं।
सीजफायर का ऐलान होते ही बोले सलमान
दरअसल, सलमान खान ने सलमान ने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया था। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहे। उन्होंने पूरे दिन तक चले एयर स्ट्राइक में चुप्पी साधी रही और एक भी पोस्ट नहीं किया। लेकिन जैसे ही 10 मई को शाम पांच बजे भारत-पाकिस्तान सीजफायर का ऐलान हुआ उन्होंने एक पोस्ट किया। उनके पोस्ट करते ही लोगों का गुस्सा फूट गया। सलमान ने करीब 9 बजे एक्स हैंडल (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सीजफायर के लिए भगवान का शुक्र है।' बस फिर क्या था सिकंदर एक्टर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

डिलीट किया पोस्ट
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखते हुए, कुछ ही देर बाद अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक कई यूजर्स ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया। इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लोग उनपर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने सलमान का पुराना वीडियो जिसमें वो पाकिस्तान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, उसे शेयर करते हुए तीनों खान को लपेटे में लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।