Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman khan spotted with sanjay dutt son shahraan in dubai event see here

दुबई इवेंट में सलमान खान से मिलने पहुंचे संजय दत्त के बेटे शहरान, कद-काठी देख हैरान हुए फैंस

  • दुबई के इवेंट में पहुंचे सलमान खान के साथ दिखे संजय दत्त के बेटे शहरान दत्त, कद-काठी देख कर हैरान हुए फैंस। यूजर्स बोले दादा सुनील दत्त पर गया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ही स्टार्स के करीब हैं। इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम सबसे आगे आता है। दोनों ने कई फिल्में साथ की हैं। अब दबंग सलमान खान को संजू बाबा के बेटे शहरान के साथ दुबई के कराटे कॉमबैट इवेंट में स्पॉट किया गया। इस इवेंट में सलमान खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे। उन्हें मौजूद चैंपियन का हौसला बढ़ाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन सभी संजय दत्त के बेटे शहरान को देख कर सब हैरान हैं।

संजय दत्त के बेटे शहरान के साथ सलमान खान
संजय दत्त और सलमान खान का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में दोनों के परिवार के सदस्य भी आपस में अच्छा बांड शेयर करते हैं। शहरान को जब कराटे कॉमबैट इवेंट में सलमान खान के होने की खबर हुई तो वो उनसे मिलने पहुंच गए हैं। यहां ब्लैक टी-शर्ट में नज़र आ रहे शहरान पहचान पाना मुश्किल था। अब वो बड़े हो गये हैं। सलमान ने शहरान के कंधे पर हाथ फेरा और वहां मौजूद बॉक्सर शाहज़िब से बातचीत करने लगे। ये वीडियो खुद शाहज़िब ने शेयर किया है।

शहरान के हैं इतने फॉलोवर्स

इतने शहरान दत्त के बारे में बात करें तो वो माँ मान्यता दत्त और बहन इकरा के साथ दुबई में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। इसके अलावा इस उम्र में भी शहरान इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अवेलेबल हैं। उन्हें 50 हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। शहरान अपने इन फैंस के लिय लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं। उन्हें बॉक्सिंग, फुटबॉल खेलना और मैच देखना पसंद हैं। मैसी के बड़े फैन हैं उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें