Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Spotted At Mumbai Airport With Zeeshan Siddique And Shera Amid Death Threats From Lawrence Bishnoi Gang Bigg

जान से मारने की धमकियों के बीच एयरपोर्ट दिखे सलमान, साथ में दिखे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान

  • सलमान खान को लगार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद भी सलमान बेखौफ अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करते नजर आ रहे हैं। आज भी मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान एक तरफ जहां अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन्हीं धमकियों के बीच सलमान शुक्रवार की सुबह तड़के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उनके साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी नजर आए। सलमान के एयरपोर्ट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धमकियों के बीच एयरपोर्ट पर नजर आए सलमान

सलमान खान आज यानी 6 दिसंबर की सुबह, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी नजर आए। सलमान टाइट सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखे।

चेहरे पर नहीं दिखा डर

सलमान खान को लगार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद भी सलमान बेखौफ अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करते नजर आ रहे हैं। आज भी मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखा। वो पैपराजी को देखकर प्यार से मुस्कुराते दिखे। लुक की बात करें तो हमेशा की तरह ही इस बार भी सलमान ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया। सलमान ने एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लैक शर्ट और नीले रंग के ट्राउजर पहनी थी। इसके साथ ही एक्टर ने कैप लगाई थी जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे।

सेट पर घुस गया था अज्ञात शख्स

बता दें कि हाल ही में 4 दिसंबर को एक अज्ञात शख्स मुंबई के दादर में सलमान खान के सेट पर घुस गया। रिपोर्ट्स की मानें तो जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने सीधा सलमान के सामने बिश्नोई का नाम लेते हुए कहा, 'बिश्नोई को बोलूं क्या?' हैरानी की बात ये थी कि सेट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वो अंदर घुसा तो कैसे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें