आयुष शर्मा अपने कुक की सैलिरी सुन रह गए दंग, नौकरी से निकाला, कहा- अब हमारे घर में…
Farah Khan Vlog: सलमान खान का जीजा और एक्टर आयुष शर्मा ने फराह खान को बताया कि जब उन्होंने अपने कुक की सैलरी सुनी तब उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने कुक को नौकरी से निकाल दिया है।

फराह खान के कुकिंग व्लॉग का नया एपिसोड रिलीज हुआ है। इस बार फराह खान, सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर पहुंची। जब फराह ने पूछा कि आज हम क्या बनाएंगे तब अर्पिता और आयुष ने खुलासा किया कि उनके घर पर खाना नहीं बनता है। उन्होंने अपने कुक को निकाल दिया है।
आयुष ने कहा, “मैंने अपने कुक से पूछा कि उसकी सैलरी कितनी है? मैंने जब उसकी सैलरी सुनी तब मुझे हार्ट अटैक आ गया। मैंने डिस्कवर किया कि उसे मैं जितनी सैलरी देता हूं उससे कम में मैं हर दिन बाहर से खाना मंगवा सकता हूं।”
इसके बाद अर्पिता ने बताया कि उनके घर पर सलमान खान के घर से खाना आता है क्योंकि उन्हें उनकी मां सलमा खान के हाथ का खाना बहुत पसंद है। अर्पिता ने आगे ये भी बताया कि सिर्फ उनके घर पर ही नहीं, सोहेल खान और अरबाज खान के घर पर भी सलमान खान के घर से ही खाना जाता है।
अर्पिता ने बातों-बातें में फराह खान को बताया, “हमें बाहर का खाना ज्यादा पसंद नहीं आता है। जब हम फिनलैंड गए थे तब हम अपने साथ शेफ लेकर गए थे।” फराह ने अर्पिता से पूछा, ‘शेफ खाना कहां बना रहा था इग्लू में ?’ इस पर अर्पिता ने कहा, “हमने एक विला बुक कर लिया था अपने लिए।” फराह ये सुनकर दंग रह गईं और उन्होंने आग्रह किया कि वे ये बात दिलीप को नहीं बताएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।