Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Sikandar shoot to continue amid threats from gangster Lawrence Bishnoi A source close to the film confirmed

लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच 'सिकंदर' की शूटिंग जारी रखेंगे सलमान खान? सूत्र ने कहा…

  • सलमान खान के घर पर जब गोलीबारी हुई थी तब उन्हें Y Plus सिक्‍योरिटी दी गई थी। वहीं अब बाबा सिद्दीकी की हत्‍या और लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों की वजह से उनकी वाय-प्‍लस सुरक्षा में एक और घेरा बढ़ा दिया गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों की वजह से उनकी वाई प्लस सिक्योरिटी में एक और घेरा जोड़ दिया गया है। कहा जा रहा है कि सलमान ने अपने करीबी दोस्त और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सारी शूटिंग रद्द कर दी है। ऐसे में उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ का तय शेड्यूल गड़बड़ा गया है। वहीं रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को अब कुछ समय के लिए करण जौहर होस्ट करेंगे। ऐसे में हिन्दुस्तान टाइम्स ने सच जानने के लिए सलमान के मैनेजर से संपर्क किया और उन्होंने कहा, ‘ये सच नहीं है।’

सेट पर ऐसे होगा सलमान की सुरक्षा का होगा इंतजाम

फिल्म (सिकंदर) से जुड़े एक सूत्र ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए बयान में इस बात की पुष्टि की है कि सेट पर भी अभिनेता की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूत्र ने कहा, “सलमान सर के आसपास तो सुरक्षाकर्मी हमेशा रहते ही हैं, लेकिन अब उनकी टीम में 8-10 सुरक्षाकर्मियों को और जोड़ लिया गया है। वे सलमान सर के आने से पहले लोकेशन की रेकी करने आते हैं।”

सिर्फ 1-2 दिन आगे हुआ है शेड्यूल

सूत्र ने आगे कहा, "अभी 1-2 दिन का शेड्यूल आगे-पीछे हुआ है, लेकिन इनमें कोई बड़ी बात नहीं है। सुनने में आया है कि आगे भी शेड्यूल आगे-पीछे हो सकता है, लेकिन ज्यादा नहीं। अगर पहले नवंबर या दिसंबर तक शूटिंग खत्म होने की उम्मीद थी, तो अब ज्यादा से ज्यादा जनवरी तक खत्म हो जाएगी। लेकिन, उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” बता दें, ‘सिकंदर’ की शूटिंग मुंबई में हो रही है और ये फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें