Salman Khan Sikandar First Review Come From Father Salim Khan Says It Will Hold You सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला रिव्यू आया सामने, पिता सलीम ने बताया कैसी है मूवी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Sikandar First Review Come From Father Salim Khan Says It Will Hold You

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला रिव्यू आया सामने, पिता सलीम ने बताया कैसी है मूवी

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज को बस 2 दिन बचे हैं। अब थिएटर में फिल्म की रिलीज से पहले सलमान के पिता सलीम ने अपना रिव्यू दे दिया है और बताया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला रिव्यू आया सामने, पिता सलीम ने बताया कैसी है मूवी

सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि पहली बार सलमान और रश्मिका साथ काम कर रहे हैं। वहीं फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं ए आर मुर्गदास। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान ने सिकंदर को अपने परिवार को दिखाया है। अब सलमान के पिता सलीम खान ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू बताया है।

क्या बोले सलीम खान

दरअसल, एक प्रमोशनल वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर खान, सलमान, डायरेक्टर और सलीम खान से बात करते हैं। आमिर ने पूछा कि फिल्म कैसी लगी आपको? तो उन्होंने कहा, फिल्म का बेस्ट पार्ट है कि इसके बाद क्या होगा? अब क्या करेंगे? तो ये आपको बांधकर रखता है।

जब आमिर ने सलीम से पूछा कि वह फिल्म की रिलीज से पहले की नर्वसनेस कैसे हैंडल करते हैं तो इस पर उन्होंने कहा, कोई भी काम करें आप उसमें थोड़ी नर्वसनेस शुरू-शुरू में तो होती ही है। ऐसा नहीं कि सिर्फ मुझे हो रही है। यह ह्यूमन टेन्डेंसी है, ये तो होता है। अगर ये सोच के चलोगे कि सबको होता है और मुझे भी हो रहा है।

बता दें कि सलीम खान इससे पहले सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च में भी सलमान के साथ थे और अब उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखेगी।

सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू

सिकंदर के बारे में बता दें कि यह ईद पर यानी कि 30 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान, रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल भी हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।