Sikandar Box office Day 16: सलमान खान की फिल्म ने सोमवार को नहीं छू पाई 1 करोड़ का आंकड़ा
- सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज के दूसरे हफ्ते में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के लिए एक दिन में 1 करोड़ की कमाई कर पाना भी मुश्किल लग रहा है। दूसरी तरफ उन्हें सनी देओल की जाट से कड़ी टक्कर मिल रही है।

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से ऑडियंस को उम्मीदें थीं। लेकिन सिर्फ दो हफ्तों में फिल्म की कमाई में इतनी गिरावट आ गई है कि वीकेंड पर एक करोड़ का आंकड़ा छू पाना भी बड़ी बात है। सलमान खान जैसे दबंग सुपरस्टार की फिल्म का सिर्फ दो हफ्तों में ऐसा हाल होना हैरान करने वाला है। अब सिकंदर की सोमवार को हुई कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है। 16 वें दिन स्फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।
Sacnilk के आधार पर फिल्म ने सोमवार यानी रिलीज के 16 वें दिन लगभग 0.26 करोड़ कमाए हैं। ये शुरुआती आंकड़े हैं। इस कमाई के आधार पर फिल्म अभी तक दुनिया भर में 179 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। विदेशी कमा 50.15 करोड़ और देश भर में 128.85 करोड़ की कमाई की है। ये सलमान खान की किसी भी फिल्म का दो हफ्तों की सबसे कम कमाई है। इससे पहले आई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है।
बता दें, सलमान खान की फिल्म सिकंदर को आमिर खान की गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट की थी। फ़िल्म्स उम्मीदें थीं कि इस बार एक्टर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। लेकिन एक्टर के फैंस और ऑडियंस को न फिल्म पसंद आई और न एक्टर्स की परफॉरमेंस। ऑडियंस के मुताबिक सिकंदर उनकी सबसे कमजोर फिल्म हैl अब सलमान को वापसी करने के लिए एक धमाकेदार फिल्म देनी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने किक 2 की तैयारी शुरू कर दी है।इसके अलावा एक्टर नए मेकर्स के साथ कुछ नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने अब अपनी फिटनेस पर भी काम करना शुरु कर दिया है। आने वाले दिनों में दबंग खान किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।