Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Security Breach By A Biker Accused In Custody Report

सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक, आधी रात कार के पास पहुंच गया बाइक सवार; पुलिस ने किया अरेस्ट

सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलने के बाद से उनकी सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई। इतनी सिक्योरिटी के बाद भी बीती रात को एक बाइक सवार सलमान का पीछा करने लगा जबकि इस वक्त उनकी सिक्योरिटी की पूरी टीम वहीं मौजूद थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 02:03 PM
share Share

सलमान खान के काफिले का पीछा करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने उजैर फैज मोहिउद्दीन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वह अपनी बाइक को काफी तेजी से भगा रहा था और इसी बीच सलमान की गाड़ी के करीब पहुंच गया। युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। मालूम हो कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। इसके चलते उनकी सिक्योरिटी को काफी पुख्ता किया गया है।

आधी रात को हुआ ये हादसा

इंडिया टीवी के अनुसार, यह घटना 18 सितंबर की आधी रात की है जिस समय सलमान का काफिला मुंबई के महबूब स्टूडियो के पास से गुजर रहा था, तभी युवक तेजी से बाइक चलाता हुआ एक्टर की गाड़ी के पास पहुंच गया। सलमान की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने युवक से कई बार दूर जाने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं माना। युवक का बाइक चलाने का तरीका काफी खतरनाक था।

बांद्रा का रहने वाला था शख्स

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में तैनात सिक्योरिटी को भी इसकी जानकारी दी। युवक मुंबई के बांद्रा का रहने वाला है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को भी सीज कर दिया है।

बता दें कि लंबे समय से सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। कुछ समय पहले उनके मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार किया था। सलमान ने जुलाई में पुलिस के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया था और कहा था कि उनके परिवार की भी जान को खतरा है। उन्होंने पुलिस के सामने अपने बयान में कहा था कि जब मैं 14 अप्रैल को सो रहा था, तब मुझे सुबह पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। 4.55 पर मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे आकर बताया कि बाइक से आए दो युवकों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर गोलीबारी की। मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें