Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan s son Sartaj from film Bodyguard then and now see pics

बॉडीगार्ड में सलमान खान के बेटे सरताज अब हो गए हैं इतने बड़े, खरीद ली है गाड़ी

  • फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान के बेटे सरताज बन कर सामने आए एक्टर फैजान को पहचानना मुश्किल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 07:48 AM
share Share
Follow Us on

साल 2011 में आई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म की कहानी, दमदार म्यूजिक ने कमाल कर दिया था। बॉडीगार्ड को करीब 13 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इतने सालों में सलमान और करीना तो वैसे ही रहे लेकिन इनके बेटे सरताज का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहम्मद फैजान अब इतने बड़े हो गए हैं कि उन्होंने अपने लिए एक आलीशान कार खरीद ली है।

बॉडीगार्ड के नन्हे सरताज ने खरीदी कार

मोहम्मद फैजान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई कार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्टर को पोज़ देते देखा जा सकता है। एक्टर को गाड़ियों का शौक है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई कारों के साथ कई सारी तस्वीरें देखी जा सकती हैं। साथ में पिता और उनके छोटे भाई भी हैं। बॉडीगार्ड के नन्हें सरताज अब इतने बड़े हो गए हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट दी हुई है।

बदल गए हैं सरताज

साल 2011 में आई फिल्म बॉडीगार्ड में फैजान ने सलमान खान और हेजल के बेटे सरताज का किरदार निभाया था। बाद में करीना के किरदार दिव्या ने सरताज को अपना बेटा बना लिया। उस समय फैजान की उम्र कुछ 5 से 6 साल रही होगी। लेकिन इन 13 सालों में एक्टर इतने बदल गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा।

सेलेब्रिटी के साथ फोटोज

फैजान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सेलेब्स के साथ उनकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं। सलमान खान को चाचू कहने वाले फैजान ने कई टीवी शोज़ में छोटे किरदार निभाए हैं। इन तस्वीरों में फैजान को सलमान खान के अलावा शान, सिद्धार्थ निगम के साथ देखा जा सकता है। एक्टर ने फिल्म और टीवी शोज़ के शूटिंग सेट से भी कई तस्वीरें शेयर की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें