शिरड़ी के साईं धाम पहुंची सलमान खान की मां सलमा और बहन अलवीरा, तस्वीरें
सलमान खान की मां सलमा खान की साईं बाबा में गहरी आस्था है। इसलिए इस उम्र भी सलमा ने खुद शिरड़ी के साईं धाम पहुंच कर बाबा के दर्शन किए। मंदिर परिसर से सलमा की तस्वीरें सामने आई है। साथ में बेटी अलवीरा और दामाद अतुल अग्निहोत्री भी नजर आ रहे हैं।
सलमान खान के घर में सभी धर्मों को माना जाता है। ईद हो या दिवाली, घर पर जश्न का माहौल बना रहा है। उनकी मां सलमा खान की साईं बाबा में इतनी आस्था है कि उम्र के इस पढ़ाव पर भी वो खुद शिरड़ी पहुंच गईं। सलमा खान की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उन्हें शिरड़ी के साईं मंदिर में बाबा की मूर्ति दी जा रही है। इन तस्वीरों में एक्टर की बहन अलवीरा खान और उनके पति अतुल अग्निहोत्री भी हैं।
शिरड़ी के साईं धाम पहुंची सलमा खान बाबा के दर्शन के बाद फोटो के पोज करती नजर आ रही हैं। मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से बाबा की पीली चुनरी और उनकी तस्वीर, मूर्ति से सम्मानित किया जा रहा है। सलमा खान के माथे पर बाबा के नाम का टीका भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में एक्टर की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री भी दिख रहे हैं।
सलमा खान हाल में बेटे सलमान खान के लिए होस्ट किए गए बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुई थीं। उन्हें अंबानी परिवार के साथ जामनगर में देखा गया था। बीती शाम ही खान परिवार मुंबई वापस लौटा है। और आज सलमा खान बाबा के दर्शन के लिए शिरड़ी धाम पहुंच गई।
बता दें, सलमा खान का असली नाम सुशीला चरक है। उन्होंने सलीम खान से 1964 में परिवार के खिलाफ जा कर शादी की थी। शादी के बाद वो सुशीला से सलमा हो गई। सलमा खान के चार बच्चे हैं जिसमें सलमान खान सबसे बड़े हैं। सलमा अपने बेटों के साथ सौतन हेलेन के भी करीब हैं। हाल में दोनों का डांस करते हुए का एक वीडियो सामने आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।