'हमारा टाइगर बुड्ढा हो रहा...', सलमान खान का लेटेस्ट लुक देख फैंस ने जताई चिंता, वायरल हो रहीं तस्वीरें
सलमान ने हाल ही में 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का आखिरी सीन मुंबई में ही फिल्माया गया है। शूटिंग के बाद सलमान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। सलमान ने हाल ही में 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का आखिरी सीन मुंबई में ही फिल्माया गया है। शूटिंग के बाद सलमान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्टर के नए लुक की जमकर चर्चा हो रही है। फैंस उनके नया लुक देखकर हैरान हैं।
सलमान का नया लुक चर्चा में
दरअसल, सलमान खान की लेटेस्ट वायरल तस्वीरों में वो क्लीन शेव में दिखाई दिए हैं। इस दौरान एक्टर ने व्हाइट और ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग कैप कैरी किए नजर आ रहे हैं। भाईजान की ये तस्वीरें उनके सिकंदर के आखिरी सीन के शूट के बाद की हैं।
हाल देख फैंस ने जताई चिंता
सलमान खान इन तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कई यूजर्स ने इन फोटोज को देखकर कहा कि वो काफी थके हुए लग रहे हैं तो कई ने उन्हें उम्रदराज बताया। एक यूजर ने लिखा, 'हमारा टाइगर बुड्ढा हो रहा है...।' एक दूसरा लिखता है, 'अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे।' एक लिखता है, 'दादा जी हो गए हैं सलमान खान।' तो वहीं कई यूजर्स ने सलमान का सपोर्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि 60 की उम्र में वो 40 के नहीं लग सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।