Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan hrithik roshan ad goes viral, fans reacted, read comments

सलमान खान-ऋतिक रोशन को विज्ञापन में देख खुश हुए फैंस, बोले-ये तो शॉर्ट मूवी ट्रेलर है

सलमान खान और ऋतिक रोशन को एक विज्ञापन में देखकर एक्टर्स के फैंस खुश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए फैंस ने बड़े पर्दे के टाइगर और कबीर को एक फिल्म में साथ देखने की इच्छा जताई है। फैंस के बीच हिट हुआ ये विज्ञापन।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान-ऋतिक रोशन को विज्ञापन में देख खुश हुए फैंस, बोले-ये तो शॉर्ट मूवी ट्रेलर है

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऋतिक रोशन दोनों ही इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स हैं और अपनी शानदार एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। टाइगर और कबीर को स्क्रीन पर देखना इनके फैंस के लिए किसी सपने जैसा है जो एक विज्ञापन ने पूरा कर दिया है। दोनों ने हाल में एक सॉफ्ट ड्रिंक के लिए विज्ञापन शूट किया था जिसे दबंग खान ने शेयर कर दिया। ये विज्ञापन जैसे ही फैंस ने अपने सोशल मीडिया फीड पर देखा, एक्टर के कमेंट सेक्शन में जैसे बाढ़ आ गई हो। बड़े पर्दे के टाइगर और कबीर को इस विज्ञापन में अपना डर का सामना करते देखा जा सकता है।

सलमान खान और ऋतिक रोशन ने विज्ञापन को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम वो हैं जो डर को डराते हैं।' दोनों को विज्ञापन में साथ देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर अलग तरह से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘टाइगर और कबीर को अब साथ में एक फिल्म करनी चाहिए', 'ये किसी फिल्म से बड़ा विज्ञापन है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये तो शॉर्ट मूवी ट्रेलर है', एक और यूजर ने लिखा, 'टाइगर के स्वैग कोई मैच नहीं कर सकता है', 'जलवा है भाई का,'

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर से फैंस को जबरदस्त तोहफा देने वाले हैं। ये फिल्म इस ईद रिलीज हो रही है जिसका डायरेक्शन आमिर खान की गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगदास कर रहे हैं। फिल्म में दबंग खान, पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। दूसरी तरफ ऋतिक रोशन अपनी फिल्म वॉर 2 पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ उनके एक्शन सीन देखने में मजा आने वाला है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन होगा जिसके लिए एक्टर ने कड़ी तैयारी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें