Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Gave this Name to Character After Argument with South Cinema Director

जब सलमान खान ने अतरंगी अंदाज में निकाला गुस्सा, इस किरदार को दे दिया साउथ के डायरेक्टर का नाम

Salman Khan Anger: सलमान खान कई बार बड़े अतरंगी अंदाज में अपना गुस्सा निकालते हैं। कभी तंजिया लहजे में तो कभी इंडस्ट्री में अपने कनेक्शन्स का इस्तेमाल करके, लेकिन यह तरीका आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
जब सलमान खान ने अतरंगी अंदाज में निकाला गुस्सा, इस किरदार को दे दिया साउथ के डायरेक्टर का नाम

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का गुस्सा कितना खतरनाक है इससे तो पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान कई बार बड़े अतरंगी अंदाज में भी अपना गुस्सा निकालते हैं। इसका एक उदाहरण उनकी ही फिल्म के एक को-स्टार ने बताया कि कैसे उन्होंने एक डायरेक्टर से गुस्सा होने पर अपनी फिल्म के एक किरदार का नाम उसी निर्देशक के नाम पर रख दिया था। हम बात कर रहे हैं साल 2008 में आई फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' के बारे में, जिसमें सलमान खान ने लीड रोल प्ले किया था।

राजकुमार बोले मूडी हैं सलमान खान

फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर राजकुमार कनौजिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान काफी मूडी एक्टर हैं और कैसे उन्होंने अपनी फिल्म के एक किरदार का नाम उस निर्देशक के नाम पर रख दिया था, जिस पर वह गुस्सा थे। डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में जब राजकुमार से पूछा गया कि क्या वाकई सलमान खान मूडी हैं? तो उन्होंने बताया, "जी, मूडी तो हैं। एक्सट्रीम मूडी हैं। गॉड तुस्सी ग्रेट हो के दौरान हमारा कॉमेडी सीन था साथ में। और बता दूं कि उन्होंने ही मेरी कास्टिंग फाइनल की थी।"

सलमान ने रख दिया किरदार का नाम

राजकुमार कनौजिया ने बताया, "क्योंकि रूमी जाफरी, जो उनके निर्देशक हैं वो मुझे मिंटो फ्रेश में देखा और मेरा ऐड बहुत वायरल हो गया था। तो सलमान भाई ने ही फिर ओके किया था मुझे।" जब राजकुमार कनौजिया से पूछा गया कि आपके किरदार का नाम भी रखा था उन्होंने तो एक्टर ने इस सवाल के जवाब में कहा, "हां, किरदार का नाम टीएलवी प्रसाद, जो कि एक डायरेक्टर का नाम है, उनके साथ उनका कुछ हो गया था। तो वही नाम उन्होंने मेरे किरदार का उन्होंने रख दिया था।"

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

बता दें कि टीएलवी प्रसाद साउथ के बड़े निर्देशक हैं जिनके साथ सलमान खान के झगड़े की खबरें सामने आई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'किक-2' और 'गंगाराम' जैसे नाम शुमार हैं। हालांकि अभी तक किसी भी फिल्म का पोस्टर या अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें