मलाइका के रेस्टोरेंट पहुंचा एक्स हस्बैंड का परिवार, सलीम का वीडियो देख लोगों ने जमकर की तारीफ
- एक्टिंग के बाद अब मलाइका अपने नए बिजनेस को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस नए रेस्टोरेंट के बिजनेस में उनके पार्टनर कोई और नहीं, बल्कि उनके बेटे अरहान खान हैं। ऐसे में मलाइका के इस रेस्टोरेंट में उनके एक्स हसबैंड यानी अरबाज खान का पूरा परिवार पहुंचा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपना नया रेस्टोरेंट ओपन किया है। एक्टिंग के बाद अब मलाइका अपने नए बिजनेस को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस नए रेस्टोरेंट के बिजनेस में उनके पार्टनर कोई और नहीं, बल्कि उनके बेटे अरहान खान हैं। ऐसे में मलाइका के इस रेस्टोरेंट में उनके एक्स हसबैंड यानी अरबाज खान का पूरा परिवार पहुंचा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा की।
सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत के बाद भी पहुंचे सलीम
दरअसल, सलमान खान के पिता सलीम खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट में जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में सलीम खान और उनकी दोनों पत्नियों सलमा और हेलन को सीढ़ियों की वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वीडियो में सलीम खान को स्टाफ हाथ पकड़कर सीढ़ियों से नीचे उतारते नजर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने की खान परिवार की तारीफ
सलीम खान के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स खान परिवार और मलाइका अरोड़ा के बीच बॉन्ड के लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'खान परिवार सबसे बेस्ट परिवार है, जिस तरह से वे मलाइका को सपोर्ट करते हैं।' एक दूसरा लिखता है, 'कितनी खुशी की बात है एक औरत के लिए कि तलाक के बाद भी वो परिवार उनका साथ देते हैं हर काम में, हर मुसीबत में साथ खड़े नजर आते हैं।' एक ने लिखा, 'मलाइका ने बहुत बड़ी गलती कर दी तलाक लेकर।' एक ने लिखता है, 'इसे कहते हैं सपोर्टिव फैमिली, हर कदम पर साथ।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।