Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan ex girlfriend somy ali writes message to Lawrence Bishnoi tells wants to worship in their temple

लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी ने मांगा नंबर, बोलीं- आपके फायदे की बात है

  • सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अब लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक पोस्ट लिखा है। सोमी ने लॉरेंस से उनका मोबाइल नंबर मांगा है और कहा है कि वह राजस्थान आकर पूजा करना चाहती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 09:19 AM
share Share
Follow Us on

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के करीबी चिंतित हैं। अब सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसमे उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से खास अपील की है। सोमी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह उनसे जूम पर बात करना चाहती हैं इसके बाद उनके मंदिर में पूजा करने आएंगी। उन्होंने लॉरेंस से मोबाइल नंबर भी मांगा है।

सोमी ने मांगा मोबाइल नंबर

सोमी अली ने अपनी पोस्ट में लिखा है, लॉरेंस बिश्नोई को ये डायरेक्ट मैसेज है। नमस्ते लॉरेंस बिश्नोई भाई, सुना भी है और देखा भी कि आप जेल से भी जूम कॉल्स कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपया करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है। हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं पूजा के बाद। फिर यकीन मानिये कि ये आपके फायदे की ही बातें हैं। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा अहसान होगा आपका। शुक्रिया।

सलमान से मंदिर में माफी चाहता है बिश्नोई समाज

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई अपने इंटरव्यू में पहले बोल चुका है कि बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है क्योंकि उन्होंने काला हिरण मारा है। वह उनके मंदिर में आकर पूजा करें और माफी मांग लें तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी एक पोस्ट वायरल था। दावा किया जा रहा था कि यह बिश्नोई गैंग की तरफ से है। इसमें लिखा था कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा उसका यही हाल होगा। बताया जा रहा है कि सलमान खान बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में हैं। उनके अलावा मुनव्वर फारूकी सहित कई लोगों की जान भी खतरे में बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें