Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Ex Girlfriend Somy Ali on why she want to talk to Lawrence Bishnoi worries about actor safety

सलमान खान को मिल रहीं धमकियां चिंताजनक, Ex गर्लफ्रेंड सोमी बोलीं- 90 के दशक की तुलना…

  • सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो लॉरेंस बिश्नोई से बात क्यों करना चाहती हैं। साथ ही, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की सुरक्षा को लेकर बात की। उन्होंने साल 1993 में हुए एक हादसे के बारे में भी बताया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रहीं धमकियों के बीच लॉरेंस बिश्नोई से बातचती करने की इच्छा जाहिर की थी। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो लॉरेंस बिश्नोई से क्यों बात करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि उनका इरादा शांति और बातचीत को बढ़ावा देना था। उन्होंने फिल्म स्टार्स की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। सोमी अली ने साल 1993 में हुए एक हादसे का भी जिक्र किया।

सलमान की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में सोमी अली ने कहा, "सलमान खान को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां वास्तव में चिंताजनक थीं। और जब मैनें लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की इच्छा जाहिर की तो मेरा इरादा किसी दुश्मनी को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि शांति और बातचीत को प्रोत्साहित करना था। 90 के दशक की तुलना में आज फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह बदल गई है, लेकिन सुरक्षा हमेशा चिंता का विषय रही है, खासकर महिलाओं की सुरक्षा। मुझे कभी सीधे धमकियां नहीं मिलीं, लेकिन ऐसे कई मौके हुए जब मैं असहज हो गई।"

सोमी अली ने सुनाया किस्सा

उन्होंने कहा, "ऐसी ही एक घटना मार्च 1993 में हुई थी, जब मैं और श्रीदेवी मुंबई के सीरॉक होटल में रुके हुए थे, हमें जल्दी से उस होटल से निकाला गया था। उसके एक हफ्ते बाद, उस होटल को निशाना बनाया गया जिसके बाद मैं एकदम बहुत सहम गई थी। ऐसे पल हमें याद दिलाते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में हमारी सुरक्षा कितनी नाजुक है।"

बढ़ा दी गई है सलमान की सुरक्षा

बता दें, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिल रही है। इसी को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। सलमान खान के घर पर फायरिंग की भी घटना हो चुकी हैं। इस हफ्ते का बिग बॉस 18 वीकेंड का वार भी सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा में शूट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें