Salman Khan Denied to Make Heart Emoji with Rashmika Explains the Reason Why सलमान खान ने किया दोबारा हर्ट इमोजी बनाने से इनकार, बताई वजह तो लोटपोट हुईं रश्मिका मंदाना, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Denied to Make Heart Emoji with Rashmika Explains the Reason Why

सलमान खान ने किया दोबारा हर्ट इमोजी बनाने से इनकार, बताई वजह तो लोटपोट हुईं रश्मिका मंदाना

  • Salman Khan and Rashmika Mandanna: सलमान खान और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो दोबारा कभी भी हर्ट इमोजी नहीं बनाने की बात कह रहे हैं और इसकी वजह भी बता रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने किया दोबारा हर्ट इमोजी बनाने से इनकार, बताई वजह तो लोटपोट हुईं रश्मिका मंदाना

पिछले दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ कोरियन हर्ट इमोजी बनाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस वीडियो पर ढेरों कमेंट आए और फैंस ने खूब तारीफ की। अब एक ताजा इंटरव्यू में जब सलमान खान फिर एक बार रश्मिका मंदाना के साथ पहुंचे तो उनसे इसे लेकर सवाल पूछ लिया गया। तब सलमान खान ने साफ कहा कि अब वह दोबारा वैसे हर्ट इमोजी नहीं बनाएंगे। दबंग खान ने ऐसा नहीं करने के पीछे की वजह भी साफ कर दी।

कोरियन हर्ट इमोजी बनाने से किया इनकार

जब रश्मिका मंदाना के साथ बातचीत के दौरान रिपोर्टर ने पूछा कि आपने पहली बार सलमान सर से वो (कोरियन हर्ट इमोजी) भी करवाया, मेरे ख्याल से सलमान सर ने वैसा पहली बार किया। तब सलमान खान ने कहा, "हां, लेकिन मैं अब दोबारा यह नहीं करने वाला हूं।" जब रश्मिका मंदाना ने इसकी वजह पूछी तो सलमान खान ने जवाब दिया, "नहीं यार। चार लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि यह क्या था? आपने यह क्यों किया? यह मुझे सूट नहीं करता है।" सलमान के जवाब पर रश्मिका मंदाना की हंसी छूट गई।

रश्मिका मंदाना ने दी सलमान को यह सलाह

तब रश्मिका मंदाना ने सलमान खान से कहा, "लेकिन बच्चों को यह बहुत अच्छा लगेगा। बच्चे सोचेंगे कि देखो जरा सलमान खान यह कर रहा है।" सलमान खान ने कहा कि इसकी वजह से लोगों को आपकी अलग-अलग साइड देखने को मिलेंगी। सलमान खान ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और खामोश रहे। बॉलीवुड के दबंग खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं।

कमेंट सेक्शन में लोगों का ऐसा था रिएक्शन

वहीं एक फैन ने वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लिखा- रश्मिका बहुत प्यारी लड़की है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- इन्हीं वजहों से वह सिग्मा मेल है। कई लोगों ने सलमान खान के प्रति प्यार जाहिर किया है और कुछ ने कहा है कि सलमान खान को रश्मिका मंदाना के साथ और फिल्में करने के बारे में सोचना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।