Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan Cameo In Varun Dhawan Movie Baby John Win Everyone Heart Fans Are Says Cinema Will Become Stadium

वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज, सलमान के कैमियो ने जीता सबका दिल, बोले- सिनेमा बन जाएगा स्टेडियम

सलमान खान का फिल्म सिंघम अगेन में कैमियो देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। वहीं अब एक्टर ने वरुण की फिल्म में भी कैमियो किया है और वह छा गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

जॉन अब्राहम की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो गई है। एटली द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। सभी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब क्योंकि फिल्म फाइनली रिलीज हो गई है तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। हालाकि इस फिल्म से ज्यादा चर्चा में हैं सलमान खान। दरअसल, फिल्म में सलमान का कैमियो है और उनके एंट्री के वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

क्या है सलमान को लेकर लोगों का रिएक्शन

दरअसल, सलमान फिल्म में एजेंट का किरदार निभा रहे हैं और वह जिस तरह से एंट्री करते हैं वो काफी धमाकेदार है। किसी ने कमेंट किया, 'सिर्फ साउथ डायरेक्टर्स जानते हैं कैसे सलमान खान को प्रेजेंट करना है।' एक ने लिखा कि सलमान की अब तक की बेस्ट एंट्री, सिनेमा स्टेडियम में बन जाएगा। वहीं एक ने लिखा कि सलमान खान की जबरदस्त एंट्री बेबी जॉन में। ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म। एटली ने डिलीवर कर दिया है। उन्हें पता है कैसे सलमान खान जैसे मेगास्टार को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए।

फिल्म बेबी जॉन को लेकर अब तक क्रिटिक्स द्वारा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। इसमें जॉन के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी हैं।

वरुण बोले फिल्म है इंडियन थाली

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने अपनी फिल्म को लेकर कहा, बचपन में मुझे फिल्म हम बहुत पसंद आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म में उनका डबल रोल था। बेबी जॉन की कुछ ऐसी ही थीम है। इसमें इसके अलावा एक और थीम है महिला की सुरक्षा को लेकर कि कैसे किया जाए। इसका एक सॉल्यूशन है गुड पैरेंटिंग और बैड पैरेंटिंग। ये ऐसा है जैसे इंडियन थाली जिसमें सारे अलग कल्चर कुसीन हैं।

बेबी जॉन को कालीस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में इन तीनों स्टार कास्ट के अलावा जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें