Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan and Sanjay Dutt to feature in in big budget Hollywood thriller movie shooting cameos in saudi arabia

13 साल बाद साथ आ रहे हैं संजय दत्त और सलमान खान, हॉलीवुड की फिल्म में करने जा रहे हैं कैमियो

  • Hollywood Thriller Movie: सलमान खान और संजय दत्त इस वक्त सऊदी अरब में हैं। वे दोनों साथ में हॉलीवुड की एक बिग बजट फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
13 साल बाद साथ आ रहे हैं संजय दत्त और सलमान खान, हॉलीवुड की फिल्म में करने जा रहे हैं कैमियो

संजय दत्त और सलमान खान हॉलीवुड की एक थ्रिलर फिल्म कर रहे हैं। अभी तक इस थ्रिलर फिल्म का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में संजय और सलमान का कैमियो होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस वक्त सलमान और संजय सऊदी अरब में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। आइए आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में थोड़ा और बताते हैं।

सलमान और संजय का साथ आना फैंस के लिए क्यों है बड़ी बात?

संजय और सलमान ने ‘साजन’ (1991), ‘चल मेरे भाई’ (2000), ‘ये है जलवा’ (2002) समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, साल 2012 के बाद दोनों को स्क्रीन शेयर करते नहीं देखा गया। हां! बीच में एक गाना आया था जिसमें सलमान और संजय दोनों थे, लेकिन उस गाने को दोनों ने अलग-अलग शूट किया था। ऐसे में संजय और सलमान का साथ में आना वो भी हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म में फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

कब तक चलेगी शूटिंग?

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और संजय जिस हॉलीवुड थ्रिलर में कैमियो कर रहे हैं उसका बजट बहुत ज्यादा है। इस फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब के AlUla स्टूडियोज में हो रही है। ऐसे में सलमान और संजय सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। उनकी शूटिंग 17 फरवरी यानी आज से शुरू हो गई है और वे 19 फरवरी तक इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें