Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalim khan talks about how his father in law react on inter faith marriage with salma khan

सलीम खान से बेटी सुशीला की शादी से नाराज थे पिता, सोहेल के जन्म पर 10 सालों में पहली बार देखा बेटी का चेहरा

  • सुशीला से सलमा हुई बेटी की 10 सालों तक नहीं देखी थी डॉक्टर पिता ने शक्ल, सोहेल खान के जन्म पर पहली बार घर में रखा कदम।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 07:13 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान के पिता स्क्रीनराइटर सलीम खान ने हाल में बेटे अरबाज़ खान के साथ बातचीत में अपनी दोनों इंटर-कास्ट शादियों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक परिवार को चलाना कितना मुश्किल था। साथ ही कैसे उन्होंने पहली पत्नी सलमा यानी सुशीला चरक के पिता से पहली मुलाकात की थी। अरबाज़ खान के साथ Invincibles Talk Show के दौरान पहली बार सलीम खान ने अपनी पहली शादी पर बात की।

सलमा के डॉक्टर पिता से सलीम खान की पहली मुलाकात

सलीम खान ने बताया कि सलमा को शादी करने के दौरान उन्होंने खुद उनके पिता से मिलने की इच्छा जताई थी। वो नहीं चाहते थे कि उनके चोरी से मुलाकातों के बारे में पिता को कुछ न पता हो। सलीम खान कहते हैं ‘हमारे कोर्टशिप पीरियड से पहले, मैंने सलमा से कहा कि मैं तुम्हारे माता-पिता से मिलना चाहता हूं क्योंकि छिपना और मिलना गलत बात है। इसलिए जब मैं उनके घर गया, तो मुझे लगा कि भारत के सभी महाराष्ट्रीयन वहां थे, मैं इतने सारे लोगों को देखकर बहुत घबरा गया।’

salman khan salim khan salma khan and helen

सलीम खान की थी तारीफ

आगे सलीम खान ने बताया कि सलमा के पिता ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा लड़का बताया। लेकिन उनके लिए दोनों का अलग धर्म बड़ा मुद्दा था। उस समय 24 साल के सलीम ने कहा कि उनकी बेटी और उनके बीच 1760 दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन धर्म को लेकर दिक्कत कभी नहीं होगी। इस मुलाकात के बाद दोनों ने अपनी शादी रजिस्टर करवाई। हालांकि, पिता ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया। अगले 10 सालों तक कोई रिश्ता भी नहीं रखा। लेकिन जब सोहेल पैदा हुए उस दौरान सलमा के पिता मिलने आए और सब को देख कर वापस चले गए। सलीम खान और सलमा 1964 तक तीनों बेटों के पेरेंट्स बन चुके थे।

10 सालों तक

सलीम खान की लाइफ में एक और टर्निंग पॉइंट आया जब उन्हें हेलेन से प्यार हुआ। ये भी मुश्किल समय था। हेलेन के बारे में बात करते हुए सलीम खान ने बताया कि सबसे पहले सलमा ने ही हेलेन को स्वीकार किया था। उस समय दोनों को बराबर की वैल्यू देना बेहद मुश्किल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें