Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalim Khan Talk About Children Anger issue Says Things Get More Worst After Drinking

बच्चों के गुस्से से परेशान हैं सलमान खान के पिता सलीम, कहा- ड्रिंक करने के बाद तो…

सलीम खान का कहना है कि गुस्सा आना एक जेनेटिक दिक्कत है, लेकिन उनके बच्चों को इसे कंट्रोल करना सीखना होगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड स्क्रीनराइटर और सलमान खान के पिता का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात कर रहे हैं। बता दें कि सलीम हमेशा अपने बच्चों के सपोर्ट में खड़े रहे हैं फिर चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल। सलमान खान के तो खासकर हर मुश्किल में उन्होंने साथ दिया है। अब जो सलीम का इंटरव्यू वायरल हो रहा है उसमें वह बच्चों के गुस्से पर बात कर रहे हैं।

गुस्सा कंट्रोल करना सीखें

दरअसल, सलीम से पूछा गया कि अपनी एक ऐसी क्वालिटी वह चाहते हैं कि उनके बच्चों में भी आए तो उन्होंने जूम से बात करते हुए कहा कि सब्र और गुस्सा संभालना। मुझे लगता है कि गुस्सा एक अच्छा इमोशन है अगर सही तरह से उसका उपयोग हो। गुस्सा एक जेनेटिक दिक्कत है जो बच्चों में भी आई है। लेकिन उन्हें सीखना होगा इसे कंट्रोल करना क्योंकि इससे चीजें खराब हो जाती हैं खासकर कि ड्रिंक करने के बाद। अगर वे ड्रिंक करना कंट्रोल नहीं कर सकते तो उन्हें फिर उसे छोड़ देना चाहिए।

सलमान को होती है गुस्से से दिक्कत

बता दें कि इससे पहले सलमान ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनमें गुस्से की दिक्कत है। उन्होंने लाइव मिंट से बात करते हुए कहा था, बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है मुझे। गुस्सा मतलब यह नहीं कि मैंने बॉटल उठाई और किसी के सिर पर मार दी। उस गुस्से से मैं शॉट टेम्पर हो जाता हूं और बीपी की दिक्कतें भी आ जाती हैं। गुस्सा एक ऐसी चीज है जो आपको पता है सही नहीं है और आप उसे कंट्रोल भी करना चाहते हो, लेकिन आप नहीं कर सकते। यही है मेन गुस्सा।

सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लास्ट वह टाइगर 3 में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें