Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalim Khan rented alf room for 55 rs took cigarette ad for money says thodi paison ki pareshani hoti thi

सलीम खान ने याद किए आर्थिक तंगी के दिन, बोले- 55 रुपये में आधा कमरा लिया था, पैसों के लिए सिगरेट…

  • सलीम खान इंदौर की आराम की जिंदगी छोड़कर मुंबई आए तो मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि उस वक्त जो काम मिलता वह ले लेते थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 11:57 AM
share Share

सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है। इसमें सलीम और जावेद ने अपनी बीते जिंदगी के कई किस्से सुनाए हैं। सलीम खान ने वो वक्त याद किया जब वह आधा कमरा किराये पर लेकर रहते थे और पूरा कमरा लेना ख्वाब ही रह गया। उन्होंने सलमा खान से अपनी लवस्टोरी भी याद की कि कैसे सिर्फ एक-दूसरे को देखकर आंखों ही आंखों में एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।

किराये पर आधा कमरा

सलीम खान इंदौर से मुंबई फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने आए थे। वह मरीन ड्राइव के मरीना गेस्ट हाउस में रह रहे थे उस वक्त को याद किया और बोले, 'मैं आधे कमरे के हर महीने 55 रुपये देता था। मेरा पहला उद्देश्य था कि 110 रुपये में पूरा कमरा ले सकूं लेकिन वह इच्छा कभी पूरी नहीं हुई।

आराम छोड़कर पहुंचे मुंबई

सलीम खान आगे बताते हैं, मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था। जब मैं मुंबई आ रहा था तो मेरे बड़े भाई ने मुझसे कहा कि इन सबकी जरूरत नहीं है, तुम भागते हुए वापस आओगे। इंदौर में हमारी आरामदायक जिंदगी थी, लेकिन मैं घर से पैसे नहीं मांगना चाहता था इसलिए स्ट्रगल करना पड़ा।

ऐसे हुई प्यार की शुरुआत

सलीम खान ने बताया जब वह सलमा खान से मिले तो उनकी उम्र 17 साल थी और सलीम 24 के थे। सलीम खान सलमा को अपनी बालकनी से देखते थे। वह पास की बिल्डिंग में रहती थीं। उन्होंने बताया कि शुरुआत एक-दूसरे को देखने से हुए फिर शाम को पास की गलियों में मिलते थे।

पैसों के लिए किए ऐड्स

दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो सलमा जो कि शादी से पहले सुशीला थीं, उनके परिवार वाले शादी के लिए जोर देने लगे। सलीम खान ने घरवालों को मनाया और सलमा से शादी कर ली। सलीम खान पैसों की तंगी पर बोले, थोड़ी सी पैसों या जॉब की परेशानी तो होती ही है- कि क्या होगा कैसे होगा? मुझे पैसों की जरूरत थी तो कुछ भी ऑफर ले ले रहा था। मुझे जो भी मिल रहा था, सिगरेट, कपड़े सबके ऐड्स लिए।

नहीं कर पाते थे एक्टिंग

सलीम खान ने बताया कि उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि एक्टिंग के लिए नहीं बने हैं। वह दिलीप कुमार या अमिताभ बच्चन को सीन तो समझा लेते थे पर खुद नहीं कर पाते थे। इसके बाद उन्होंने कैमरे के पीछे रहने का फैसला लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें