Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalim Khan Buy Luxury Car Amid Death Threat To Salman Khan

सलमान खान को लॉरेंस की धमकी के बीच पिता सलीम खान ने खरीदी लग्जरी गाड़ी

सलमान खान के पिता सलीम ने लग्जरी गाड़ी खरीदी है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने धनतेरस के मौके पर गाड़ी खरीदी है। इस गाड़ी की कीमत करोड़ में है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में जान से मारने की धमकी दी हुई है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से लॉरेंस और चर्चाओं में आ गया है। इन सबके बीच, सलमान के पिता सलीम खान ने धनतेरस के दिन एक नई गाड़ी खरीदी है। उन्होंने खुद के लिए मर्सिडीज कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1.57 करोड़ रुपये है।

धनतेरस पर गिफ्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलीम खान की नई सफेद कलर की मर्सिडीज बेंज जीएलएस कार नजर आ रही है। गाड़ी को फूलों की माला भी पहनाई गई है। इंस्टाग्राम पर कार का वीडियो शेयर करते हुए वरिंदर चावला ने लिखा, ''फेस्टिव सीजन की शुरुआत में नई गाड़ी। सलमान खान के पिता सलीम खान ने नई मर्सिडीज खरीदकर धनतेरस सेलिब्रेट किया।''

सलमान ने भी खरीदी गाड़ी

कुछ दिनों पहले सलमान खान ने भी बुलेट प्रूफ कार ली थी। तो महीने में खान परिवार के यहां 2 गाड़ी आ गई हैं। सलमान की सिक्योरिटी की वजह से उन्होंने ये गाड़ी ली।

सलमान को मिली धमकी

बता दें कि सलमान को हाल ही में एक और धमकी मिली थी। धमकी देने वाला नोएडा से था और उसकी उम्र 20 साल थी। इसी शख्स ने जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी थी।

प्रोफेशनल लाइफ

सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कहां सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान का कैमियो है। वह अपने दबंग वाले चुलबुल पांडे किरदार में नजर आएंगे। इसके बाद वह सिकंदर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें