सैफ अली खान ने रबर बैंड लगाकर पहने ढीले मोजे? वीडियो पर ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन
- सैफ अली खान वर्कआउट के लिए निकले तो उनके आउटफिट ने हर किसी का ध्यान खींचा। दरअसल सैफ ने जो मोजे पहने थे उनके ऊपर रबर बैंड स्पॉट किया गया जिस पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके फैंस नवाब पटौदी के नाम से भी जानते हैं। सैफ अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल और गजब के एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पटौदी पैलेस के मालिक सैफ हाल को हाल ही में थोड़े अजीब अंदाज में स्पॉट किया गया। सैफ अली खान लोअर टीशर्ट में थे और उन्होंने व्हाइट कलर के शूज और सॉक्स पहने हुए थे। लेकिन क्योंकि मोजे ढीले थे, इसलिए सैफ अली खान ने उन्हें लोअर के ऊपर रोके रखने के लिए रबर बैंड का इस्तेमाल किया था।
सैफ का जिम आउटफिट में वीडियो
सफेद मोजों के ऊपर ब्लैक कलर की यह हेयर बैंड अलग ही हाइलाइट हो रही थी। सैफ अली खान को इस अवतार में देखकर एक तरफ जहां सोशल मीडिया यूजर्स को बचपन याद आ गया, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग उनके मजे लेते दिखाई पड़े। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "अमीरों को अमीर दिखने की जरूरत नहीं होती। ये सब हम मिडिल क्लास लोगों के लिए कॉम्पलैक्स है, हम लोग अमीर होने की बजाए अमीर दिखने पर फोकस करते हैं।"
सैफ के लुक पर लोगों का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, "रबर बैंड भी कैल्विन एंड कैल्विन की होगी।" एक शख्स ने लिखा, "आपको लगता है कि उसके पास नए मोजे खरीदने के लिए पैसे नहीं होंगे? जबरदस्ती अटेंशन लेने का तरीका है बस।" जहां एक तरफ कई लोगों ने सैफ अली खान के रबर बैंड लगाकर मोजे पहनने पर अपना रिएक्शन दिया है तो वहीं तमाम लोगों ने दावा किया है कि सैफ अली खान ने मोजे पर रबर बैंड नहीं लगाया है बल्कि शायद उनके मोजे का डिजाइन ही इस तरह का है। एक फैन ने लिखा- सैफ का मोजा ऊपर से मुड़ गया है।
बुरी तरह पिटी थी सैफ की आदिपुरुष
इसी तरह के ढेरों कमेंट इस वीडियो पर आए हैं। बता दें कि सैफ अली खान की पिछली फिल्म 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। बावजूद इसके कि फिल्म को लेकर जरबदस्त माहौल बनाया गया था। फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर पिटती चली गई। फिल्म के कुछ डायलॉग्स और मोडिफिकेशन पर लोगों को बहुत आपत्ति थी और इस फिल्म पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।