Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Was A Rebel Want To Scandalised His Parents Says Sister Soha Ali Khan

सैफ अली खान थे विद्रोही, माता-पिता को करना चाहते थे बदनाम, बहन सोहा ने खोला एक्टर को लेकर राज

सोहा अली खान ने हाल ही में भाई सैफ के बारे में बात की और बताया कि कैसे एक वक्त पर उन्होंने पैरेंट्स को परेशान कर दिया था अपने बिहेवियर की वजह से।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 02:32 PM
share Share
Follow Us on

सोहा अली खान ने अपने भाई और एक्टर सैफ अली खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की है। साथ ही, यह भी बताया कि जब सैफ पहली बार कुणाल खेमू से मिले थे, तब उनका कैसा रिएक्शन था। सोहा ने सैफ के बारे में बताया कि जब वह बड़े हो रहे थे, तब थोड़ा विद्रोही नेचर के थे। उधर, छोटी होने की वजह से सोहा एक आज्ञाकारी लड़की थीं।

विद्रोही थे सैफ

सोहा ने कर्लीटेल्स यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, ‘मेरा भाई विद्रोही था, उसने माता-पिता को बदनाम करने के लिए सब कुछ किया जो वह कर सकता था। उसने किताब के सभी रूल्स को तोड़ा और अपनी नई रूलबुक बनाई। हम दोनों के बीच 9 साल का अंतर है। जब मैंने इकोनॉमिक्स की क्लास बंक की थी तो मां ने मुझसे कहा था कि अगर यह विद्रोह की शुरुआत जैसा है तो इसे भूल जाओ क्योंकि हम सभी ने यह देखा है। इसीलिए मैंने वह सब छोड़ दिया।’

कलरफुल लाइफ जीते हैं सैफ

सोहा का कहना है कि उनके भाई बाकी भाई जैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे भाई काफी अलग हैं। वह बड़े भाई जैसे नहीं हैं। वह हमेशा मेरे लिए खड़े रहेंगे। मुझे देखते हैं और जब भी उनकी जरूरत हो तो वह मुझे सलाह भी देते हैं। हमारे बीच इसलिए एक रिफ्रेशिंग रिश्ता रहा है। वह कलरफुल लाइफ जीते हैं और बिल्कुल भी रूढ़िवादी नहीं हैं। लेकिन जब मैंने एक बार उन्हें एक लड़के से मिलवाया तब वह बड़े भाई के रूप में आए और उनके बारे में पूछताछ करने लगे।'

सैफ-कुणाल की पहली मुलाकात

सैफ की पति कुणाल से पहली मीटिंग के बारे में बात करते हुए सोहा ने कहा कि भाई को कुणाल के मसल्स काफी पसंद आए थे। वह बोलीं कि मुझे याद है कुणाल को हमने घर बुलाया और हम पूल खेल रहे थे। सैफ बार-बार कुणाल के बाइसेप्स टच कर रहे थे और पूछ रहे थे कि वह कहां वर्कआउट करते हैं। कुणाल की अच्छी बात यह है कि वह कुछ फेक नहीं बनते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें