Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Son Taimur Gave Him a Plastic Sword and Taimur Said Are you Going to die

जेह ने सैफ अली खान को दी है प्लास्टिक की तलवार, बड़े बेटे तैमूर ने पूछा था- क्या आप मरने वाले हो?

  • Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान ने बताया कि जब वह ठीक होकर वापस आए तो उनके छोटे बेटे जेह ने उन्हें एक प्लास्टिक की तलवार दी है और उसे अपने बिस्तर के पास रखने को कहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
जेह ने सैफ अली खान को दी है प्लास्टिक की तलवार, बड़े बेटे तैमूर ने पूछा था- क्या आप मरने वाले हो?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पिछले दिनों उन पर हुए हमले की वजह से सुर्खियों में रहे। शरीफुल इस्लाम नाम का बांग्लादेशी शख्स उनके घर में घुस आया और उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए जिसके बाद सैफ कई दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहे। अब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि हमले के दौरान और उसके बाद उनके बच्चों का रिएक्शन कैसा था। सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है और छोटे का जहांगीर अली खान (जेह) है। हमले के वक्त दोनों ही बच्चे घर पर मौजूद थे और हमलावर शरीफुल को छोटे बेटे जेह के कमरे में सबसे पहले देखा था।

तैमूर ने पूछा- क्या आप मरने वाले हो?

सैफ अली खान ने बताया कि जब घर में उनके और हमलावर के बीत हाथापाई हो रही थी तब जेह जग गया था और उसने यह सब नजारा थोड़ा बहुत देखा भी था। उन्होंने कहा कि हालांकि वह ये बात दावे से नहीं कह सकते, क्योंकि जाहिर तौर पर वह हमलावर के साथ हाथापाई में बिजी थे। सैफ अली खान ने बताया कि हमले के बाद वह अपनी पीठ में दर्द महसूस कर सकते थे। एक्टर ने बताया कि अपने पिता को इस तरह खून से लथपथ हालत में देखकर बड़े बेटे तैमूर ने उनसे पूछा- क्या आप मरने वाले हो? मैंने कहा- नहीं।

जेह ने सैफ को दी प्लास्टिक की तलवार

सैफ अली खान ने कहा कि उनका बेटा तैमूर इस सबके दौरान बिलकुल शांत और संतुलित था। सैफ ने बताया कि उनके बड़े बेटे ने उनसे कहा था कि 'मैं आपके साथ चलूंगा।' सैफ अली खान से जब पूछा गया कि इस पूरे मामले पर उनके परिवार का रिएक्शन कैसा है तो एक्टर ने बताया, "ऊपर वाले का शुक्र है कि बच्चे ठीक हैं। जेह ने मुझे प्लास्टिक की एक तलवार दी है, और कहा है- अगली बार चोर आए तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना।" वो बोलता है कि गीता (हाउसहेल्प) ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे।

सेफ्टी को लेकर परेशान रहता है तैमूर

सैफ अली खान ने बताया कि अब उनका बड़ा बेटा तैमूर सिक्योरिटी को लेकर थोड़ा परेशान रहता है। सारा बहुत भावुक हो गई थी, इब्राहिम भी बहुत भावुक हो गया था, जितना वो आमतौर पर हो जाते हैं जाहिर तौर पर उससे ज्यादा। वो साथ थे और उन्होंने मेरे साथ बहुत सा वक्त बिताया। मैं सभी का बहुत शुक्रगुजार हूं, पूरा परिवार साथ आ गया था, लेकिन जाहिर तौर पर यह सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। एक्टर ने बताया कि करीना कपूर खान ने बहुत हिम्मत से पूरा मामला संभाला और इस बात की तसल्ली करती हैं कि ऐसा कुछ दोबारा ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें