Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan says taimur wants attacker should be forgiven here is why

अब्बा पर हमला करने वालो को माफ कर देना चाहते हैं तैमूर, सैफ अली खान ने बताई वजह

सैफ अली खान अपने साथ हुई जानलेवा हमले की घटना से शायद अब तक नहीं उबर पाए। उन्हें लगता है कि वह उस हमलावर को माफ कर सकते थे अगर उसने हद पार नहीं की होती। सैफ ने यह भी बताया कि तैमूर का इस पर क्या कहना है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
अब्बा पर हमला करने वालो को माफ कर देना चाहते हैं तैमूर, सैफ अली खान ने बताई वजह

सैफ अली खान के घर चोरी के लिए घुसे चोर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। सैफ के बेटे तैमूर उनके साथ हॉस्पिटल गए। सैफ के साथ जो कुछ भी हुआ वो सबके लिए शॉकिंग था। हालांकि सैफ को लगता है कि उनके घर घुसने वाले के साथ अब जो हो रहा है, वह भी काफी बुरा है। सैफ ने बताया कि उनके बेटे तैमूर को लगता है कि 'चोर' को माफ कर देना चाहिए। उन्हें भी लगता था हालांकि वह इस बात को भी दरकिनार नहीं कर सकते कि उस शख्स ने सैफ की जान लेने की कोशिश की।

क्या चाहता है तैमूर

सैफ बॉम्बे टाइम्स से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब उनका परिवार और वह उस शख्स के बारे में क्या सोचते हैं। सैफ ने बताया, 'तैमूर ने कहा कि उसे माफ कर देना चाहिए क्योंकि उसे लगता है कि वह इंसान भूखा था। मुझे भी लगता है कि मुझे उसे माफ कर दिया होता। मुझे उसके लिए बुरा लगता है तब तक जब तक कि चाकू, मेरी रीढ की हड्डी और यह सच सामने नहीं आता कि उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की थी। यहीं मैं उसके लिए अफसोस करना बंद कर देता हूं। मैं समझता हूं कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन उसने लाइन क्रॉस कर दी और मुझ पर पागलों की तरह टूट पड़ा।'

ये भी पढ़ें:सैफ पर हमले के बाद मां शर्मिला टैगोर ने हाथ पकड़कर सुनाई थी लोरी

खुद को दोष देते हैं सैफ

सैफ बोले, 'मैं समाज को दोष नहीं देता और न ही पुलिस या मुंबई को, मैं तो खुद को दोष दे रहा हूं कि मैंने घर को ठीक से लॉक नहीं किया था। पर मुझे यकीन नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है। नहीं पता था कि हमारे साथ ऐसा हो सकता है। कुछ भी हो सकता था। पहले मेरे पास गन भी होती थी। खुशकिस्मती से अब नहीं है। मुझे नहीं पता कि क्या हो जाता।' सैफ से पूछा गया कि गन क्यों नहीं है तो बोले, 'मुझे इन सब चीजों का भरसो नहीं है। मुझे लगा कि किसी बच्चे के हाथ पड़ जाएगी तो और मुसीबत होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें