Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Opens Up On His Telugu Debut With Devara It Is The Future For a Lot of Bombay Actors

सैफ अली खान ने तेलुगू फिल्मों को बॉम्बे के एक्टर्स का भविष्य बताया, बोले- मुझे चिंता बस एक ही बात की थी

सैफ अली खान की पहली तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 08:08 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने तेलुगू सिनेमा की तारीफ की। दरअसल, सैफ तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी हैं और ये फिल्म 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सैफ ने ‘देवरा’ के प्रमोशन के दौरान, तेलुगू सिनेमा को बॉम्बे के एक्टर्स का फ्यूचर बताया।

क्या बोले सैफ अली खान?

सैफ अली खान ने संदीप रेड्डी वंगा को दिए इंटरव्यू में कहा, “सबसे पहली बात, जब मुझे इस फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया गया, ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। मुझे हैदराबादी सिनेमा बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि ये बहुत सारे इंडियन…मेरा मतलब है कि बॉम्बे के एक्टर्स का भविष्य है। मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूं कि मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला, लेकिन मुझे एक ही बात की चिंता थी।”

सैफ को थी इस बात की चिंता

सैफ ने आगे कहा, “मुझे लैंग्वेज की चिंता थी, लेकिन इन्होंने (फिल्म के निर्देशक कोराटाला शिवा) कहा कि बस आ जाओ। ये बहुत आसान है।चिंता मत करो, तो मैं पहुंच गया। इन्होंने मुझे सबसे पैशनेट नरेशन दिया। आम तौर पर, जब कोई फिल्म की कहानी सुनाता है तो मेरा ध्यान भटक जाता है। मुझे नींद आने लगती है। मुझे लगता है कि इससे बेहतर तो मैं खुद पढ़ लूं। लेकिन जब ये नरेशन दे रहे थे तब मजा आ गया।" बता दें, इस फिल्म में सैफ और जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें