खूब पैसे कमाकर वापस लिया पटौदी पैलेस, जानें कितने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान रॉयल फैमिली से हैं, लेकिन उन्होंने भी इस नाम के लिए खूब मेहनत की है तो चलिए जानते हैं उनकी कितनी है नेटवर्थ।
सैफ अली खान पर देर रात हमला हुआ है जिस वजह से उन्हें काफी चोट आई हैं। इतना ही नहीं उनकी सर्जरी भी हुई है। बता दें कि सैफ ने अपने करियर में खूब मेहनत करके नाम बनाया है। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और इस वजह से उन्होंने काफी कमाई भी की है तो चलिए बताते हैं आपको कितनी है सैफ अली खान की नेटवर्थ।
कितनी है नेटवर्थ
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ की नेटवर्थ 1200 करोड़ है। इस नेटवर्थ के साथ वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के अमीर एक्टर्स में से एक हैं। उनका मुंबई में लग्जरी अपार्टमेंट है और एक पटौदी पैलेस भी है जिसकी कीमत 800 करोड़ है। भले ही सैफ को ये रॉयल फेम परिवार से मिला है, लेकिन उन्होंने इसको मेंटेन करने में बहुत मेहनत की है।
पैलेस वापस लेने के लिए खूब की मेहनत
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने एक बार कहा था, 'लोग के कुछ फिक्स नोशन हैं। जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब पटौदी पैलेस को नीमराणा होटल ने रेंट पर लिया था। अमन और फ्रांसिस होटल को चलाते थे। फ्रांसिस का जब निधन हुआ तो अमन ने पूछा कि क्या मुझे पैलेस वापस चाहिए? मैंने कहा हां वापस चाहिए। उन्होंने कॉन्फ्रेंस की और कहा ओके आपको हमें बहुत सारा पैसा देना होगा जिसके लिए फिर मैंने बहुत पैसे कमाए।'
सैफ के हमले के बारे में बता दें कि देर रात करीब ढ़ाई बजे चोर घर में घुसा। एक्टर को जैसे ही किसी के होने का आभास हुआ तो एक्टर ने परिवार की सेफ्टी के लिए उसे रोकने की कोशिश की और इसी लड़ाई में चोर ने एक्टर पर हमला कर दिया। फिलहाल सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी 2 सर्जरी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।