Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Joins Kareena and Karisma Kapoor Dance in Aadar Jain and Alekha Advani Wedding

आदर जैन की शादी में करीना-करिश्मा का बवाल डांस, सैफ अली खान ने भी किया जॉइन मगर...

  • आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी से करीना कपूर और करिश्मा कपूर का यह वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बहनें डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आ रही हैं। बीच में सैफ अली खान भी उन्हें जॉइन करते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
आदर जैन की शादी में करीना-करिश्मा का बवाल डांस, सैफ अली खान ने भी किया जॉइन मगर...

आदर जैन और अलेखा सावंत की शादी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। अब इंटरनेट पर इसी शादी से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो में कुछ देर के लिए सैफ अली खान भी उनके साथ नजर आते हैं। सैफ अली खान अपनी पत्नी और साली को जॉइन जरूर करते हैं, लेकिन उनके साथ डांस करते नजर नहीं आते। ढोल की बीट पर आदर जैन ने भी अपनी कजिन बहनों को जॉइन किया।

सैफ-करीना संग डांस फ्लोर पर दिखे सैफ

वीडियो में करीना कपूर खान जहां गोल्डन वर्क वाली रेड साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं करिश्मा कपूर खान ने सिल्वर-गोर्डन वर्क वाली ब्राउनिश साड़ी पहनी थी। जहां करीना कपूर खान ने अपने बालों को इस लुक के साथ खुला रखा तो वहीं करिश्मा ने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था। बात कमेंट सेक्शन की करें तो यह वीडियो देखकर लोग क्रेजी होते नजर आए। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस शादी में शरीक हुए थे और करीना-करिश्मा के साथ उनके डांस की भी एक क्लिप वायरल हुई थी।

आदर की शादी में कौन-कौन हुआ शरीक

आदर जैन, करीना कपूर खान की मौसी के बेटे हैं। बात वायरल वीडियो में सैफ अली खान के लुक की करें तो वह ब्लैक आउटफिट में नजर आए और उनके चेहरे पर वो एनर्जी साफ देखने को मिली, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। बात मेहमानों की लिस्ट की करें तो आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी सितारों से सजी रही। वेडिंग की थीम काफी देसी रखी गई थी और आलिया-रणबीर और सैफ-करीना कपूर इसमें नीतू कपूर, बोनी कपूर, अगस्त्य नंदा, सुहाना खाना और अनन्या पांडे भी नजर आईं।

तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं आदर

बता दें कि 21 फरवरी को आदर जैन और अलेखा आडवाणी मुंबई में हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इसी साल जनवरी में उन्होंने गोवा में क्रिश्चियन तरीके से भी शादी की थी जिसकी काफी चर्चा रही। आदर जैन इससे पहले तारा सुतारिया को डेट करने के लिए चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने अलेखा के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करके फैंस को अपने सिंगल से मिंगल हो जाने के बारे में बताया। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आदर ने अलेखा को अपने जीवन की रोशनी बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें