Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Health Update he is safe to be shifted out of the ICU his movement has been restricted for a week

सैफ अली खान अब बेहतर हैं, एक हफ्ते तक उन्हें बेड रेस्ट करना होगा- डॉक्टर

  • सैफ अली खान के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। एक्टर अब ठीक हैं। उन्हें चलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें एक हफ्ते तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान अब बेहतर हैं। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि सैफ पूरी तरह से ठीक है। हालांकि, अभी उन्हें एक हफ्ते तक बेड रेस्ट करना होगा। डॉक्टर्स ने ये नहीं बताया कि वे सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कब करेंगे। हालांकि, उन्होंने ये खुशखबरी जरूर दी है कि वे सैफ को आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर रहे हैं।

पढ़िए डॉक्टर का पूरा बयान

डॉक्टरों के एक पैनल ने सैफ अली खान की मौजूदा हालत के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। डॉ नितिन डांगे ने कहा, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं। होश में हैं। हमने उन्हें चलने के लिए कहा। वह ठीक से चल पाए। उन्हें दर्द नहीं हुआ। ऐसे में हमने उनके घावों और अन्य चीजों को देखते हुए ये फैसला लिया है कि हम उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर देंगे। हालांकि, उन्हें अभी भी कई सारी सावधानियां बरतनी होंगी। हमने उन्हें आराम करने और एक सप्ताह तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है।”

‘शेर की तरह चलकर हॉस्पिटल आए थे सैफ’

वहीं डॉ. नीरज उत्तमानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैंने ही सबसे पहले सैफ अली खान का इलाज किया था। बीते दिन जब वह लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे तब उनके शरीर पर खून लगा हुआ था। लेकिन, वह शेर की तरह चलकर आ आए। वे असली हीरो हैं।" डॉक्टर ने आगे कहा, "सैफ पहले से बेहतर हैं। वह अच्छे से बात कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से भी बात की है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें