सैफ के घर से निकलकर नहाया और कटवा लिए बाल, खूब दिखाई चालाकी लेकिन यहां चूक गया शहजाद
- सैफ अली खान पर हमला करने वाले शहजाद के फोन से दो स्क्रीनशॉट मिले हैं। उसे पता था कि मीडिया दो संदिग्धों का चेहरा दिखा रही है और शहजाद ने उन तस्वीरों का स्क्रीनशॉट लिया हुआ था। शहजाद हमले के बाद बाहर निकला और उसने अपना हुलिया बदला।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला शहजाद एक्टर के घर से निकलकर काफी रिलैक्स नजर आया। पुलिस ने जांच के दौरान तकरीबन 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके बाद पता चला कि शहजाद हमला करने के बाद किसी हड़बड़ी में नहीं था। बल्कि वह एक्टर के घर से निकलने के बाद ट्रेन पकड़ने से पहले तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक यहां-वहां घूमता रहा। उसने सैफ अली खान के घर से निकलकर बाल कटवाए और कपड़े भी बदले। इसके बाद एक मोबाइल की दुकान पर रुका और वहां से मोबाइल असेसरीज खरीदीं। लेकिन हर शातिर अपराधी की तरह वह भी एक चूक कर गया।
हमले के बाद नहाया और कटवाए बाल
पुलिस ने बताया कि एक्टर के फ्लैट से निकलने के बाद शरीफुल बांद्रा से दादर की ट्रेन पकड़ने गया, लेकिन उससे पहले तकरीबन साढ़े पांच घंटे तक वह बांद्रा और खार इलाके में यहां-वहां घूमता रहा। इस दौरान उसने बाल कटवाए, नहाया और अपने कपड़े बदले। पुलिस ने इस मामले में बताया, "हमने सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी शुरू की तो आरोपी को लिंकिंग रोड पर बांद्रा वेस्ट के साधु वसावी पैट्रोल पंप पर देखा, जहां वह शर्ट बदल रहा था। क्योंकि उसे पता था कि आगे सीसीटीवी कैमरा है, उसने सड़क पार की। लेकिन खार के सीसीटीवी कैमरा में कैप्चर कर लिया गया।"
जानिए कहां गलती कर गया शहजाद
सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने में जुटी टीम में असिस्टेंट कमिश्नर आदिकराव पॉल, सीनियर इंस्पेक्टर संजय मराठे, इंस्पेक्टर अजय लिंगाओकर और सचिन राणे समेत असिस्टेंट इंस्पेक्टर विजय अचारकर, बजरंग जगदाप, तुषार सावंत और बाकी स्टाफ भी शामिल था। सैफ अली खान पर हमला करने वाला शहजाद यूं तो कपड़ों से लेकर बालों तक पर काम कर चुका था। वह लगभग अपना पूरा हुलिया बदलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे जूतों की वजह से धर दबोचा। शहजाद अपने जूतों के निशान और रंग की वजह से पकड़ा गया। इसके अलावा तमाम जगहों पर सीसीटीवी में उसका चेहरा रिकॉर्ड हो चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।