सैफ अली पर हुए हमले को पड़ोसी करिश्मा ने बताया 'डरावना', कहा- पिछले 1 साल से...
- सैफ अली खान इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनके घर में चोरी के इरादे से घुसे चोरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
गुरुवार सुबह सैफ अली खान के फैंस के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई। खबर आई कि सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर में घुसे चोर ने उनपर हमला कर दिया जिसके बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सैफ अली पर हमले की खबर से हर कोई हैरान है। टीवी एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पड़ोसी करिश्मा तन्ना ने भी इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए इस घटना को डरावना बताया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि वो काफी वक्त से उस इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही हैं।
सैफ अली खान की पड़ोसी हैं करिश्मा तन्ना
ई टाइम्स से खास बातचीत में करिश्मा तन्ना ने कहा कि वो करीब एक साल या उससे ज्यादा से ही अपने इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही थीं। जिस सड़क पर सैफ अली खान का घर है, उसी सड़क पर सैफ अली और करीना के घर के डायगनल ऑपोजिट करिश्मा तन्ना का घर है।
क्या बोलीं करिश्मा तन्ना?
करिश्मा तन्ना ने कहा, “अभी मैं जब आपसे बात कर रही हूं, नीचे बहुत सारी पुलिस और मीडिया मौजूद है। ये घटना बांद्रा की बहुत सी स्टैंडअलोन बिल्डिंग के लिए चेतावनी है। मैं अपनी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में करीब एक साल या उससे ज्यादा से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही हूं। मुझे लगता है वॉचमैन को पूरी तरह ट्रेंड होना चाहिए। ऐसी घटनाओं में उनपर निर्भर नहीं किया जा सकता है। अगर आपकी बिल्डिंग में चोर घुस आए, वॉचमैन ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ट्रेन नहीं हों तो कोई फैमिली इस स्थिति से कैसे निपटेगी? ये बहुत डरावना है।"
उन्होंने आगे कहा कि वो आशा करती हैं कि इस घटना से लोगों ने सबक लिया होगा। उन्होंने कहा, "जो इस परिवार के साथ हुआ वो कोई डिजर्व नहीं करता है। अब मेरी बिल्डिंग में भी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी और गार्ड्स की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।