Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Attacked From Race 4 to Jewel Thief upcoming Movies might be rescheduled to fit actor recovery time

ये हैं सैफ अली खान की 8 अपकमिंग फिल्में, अटैक की वजह से इनकी शूटिंग हो सकती है प्रभावित

सैफ अली खान के हाथ में कथित तौर पर आठ फिल्में हैं। बीते दिन उनपर जो अटैक हुआ उसकी वजह से सैफ को कुछ दिनों का ब्रेक लेना पड़ेगा और मेकर्स को अपना शेड्यूल बदलना पड़ेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक का असर उनकी आने वाली फिल्मों पर पड़ेगा। दरअसल, सैफ ने अटैक से पहले तकरीबन आठ फिल्में साइन की थीं और इन फिल्मों के लिए अपनी डेट्स भी दे दी थीं। लेकिन, सर्जरी के बाद सैफ को रिकवर होने के लिए काम से कुछ दिनों का ब्रेक लेना पड़ेगा। ऐसे में मेकर्स को उनकी अपकमिंग फिल्मों का शेड्यूल बदलना पड़ेगा।

इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे सैफ

हमले से पहले, सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ की शूटिंग कर रहे थे। माना जा रहा है कि एक्टर की हालत को देखते हुए मेकर्स को फिल्म का शेड्यूल बदलना पड़ सकता है। बता दें, बीते दिन जब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को पता चला कि सैफ पर अज्ञात घुसपैठिए ने हमला किया है तब वह उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

पाइपलाइन में हैं ये फिल्में

सैफ ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ के अलावा रमेश तौरानी की ‘रेस 4’ और संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ का भी हिस्सा हैं। इसके साथ ही, सैफ, जिन्हें आखिरी बार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ ‘देवरा: पार्ट 1’ में देखा गया था, वे ‘देवरा: पार्ट 2’ का भी हिस्सा होंगे।

इन फिल्मों में भी आ सकते हैं नजर

कथित तौर पर सैफ ने जो अन्य प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं, उनमें तमिल निर्देशक बालाजी मोहन के निर्देशन में बनने वाली ‘क्लिक शंकर’, प्रियदर्शन की अनटाइटल्ड फिल्म और संजय गुप्ता की ‘शूटआउट एट बायकुला’ शामिल हैं। इनके अलावा, रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सैफ अपनी बेटी सारा अली खान के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें