राखी का सैफ मामले पर रिएक्शन, बिल्डिंग की सुरक्षा पर उठाए सवाल, बोलीं- इतना पैसा लेते हो और...
- Saif Ali Khan Attack Case: राखी सावंत ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने इमारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि इतने पैसे महीने के आखिर किस बात के लिए जाते हैं।
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। एक वीडियो में राखी सावंत ने इतनी हाई प्रोफाइल बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। राखी सावंत ने बताया कि वह एक वक्त पर सैफ अली खान के साथ काम कर चुकी हैं और उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक्टर के साथ इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। बिल्डिंग में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं होने को लेकर भी राखी सावंत ने सिक्योरिटी टीम को घेरा और कहा कि इतने पैसे चार्ज करते हैं और सिक्योरिटी कैमरा तक नहीं लगा सकते।
राखी ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
राखी सावंत ने अपने बयान में कहा, "ओह माय गॉड! कितनी बुरी खबर है। सैफ अली खान, जिनके साथ मैंने स्ट्रगल के दिनों की शुरुआत में पहले राकेश रोशन जी की फिल्म के एक गाने में काम किया है। मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकती थी कि सैफू के साथ इतनी बड़ी घटना हो सकती है।" राखी सावंत ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा, "ये बिल्डिंग वाले क्या करते हैं? आप इतना मंथली पैसा लेते हो, और सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा सकते? कितनी बुरी खबर है यह।"
खून से लथपथ हॉस्पिटल पहुंचे सैफ
राखी सावंत ने कहा, "साल 2025 में क्या हो रहा है? इतने दिग्गज लोगों के साथ क्या हो रहा है?" बता दें कि गुरुवार देर रात 2.30 मिनट पर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में एक शख्स 11वीं मंजिल पर घुस गया। एक्टर के साथ हाथापाई में बात बिगड़ गई और सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आईं। जख्मी हालत में खून से लथपथ सैफ अली खान ऑटो रिक्शा से लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर एक्टर का इलाज किया गया। हॉस्पिटल की तरफ से बताया गया है कि हालात अब काबू में हैं और सैफ को जल्दी ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।