Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan attack case new case shariful islam finger prints are not found inside kareena flat claims report

सैफ अली केस में नया ट्विस्ट; करीना के फ्लैट से नहीं मिले शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स, जानें पुलिस क्या बोली

  • सैफ अली खान की बिल्डिंग और घर से लिए गए फिंगरप्रिंट्स जांच के लिए भेजे गए थे। लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि घर के अंदर के फिंगरप्रिंट्स शरीफुल से मैच नहीं किए हैं। जानें इस पर पुलिस का क्या कहना है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली केस में नया ट्विस्ट; करीना के फ्लैट से नहीं मिले शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स, जानें पुलिस क्या बोली

सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में नया ट्विस्ट सामने आया है। चार्जशीट में सामने आया है कि सैफ के फ्लैट से जो मुख्य प्रिंटआउट कलेक्ट किए गए हैं वो शरीफुल से मैच नहीं कर रहे। 20 सैंपल स्टेट सीआईडी फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे जिनमें से 19 मैच नहीं किए हैं। अब पुलिस का कहना है कि फिंगरप्रिंट मैच न करने की कई वजहें हो सकती हैं।

सैफ के घर के अंदर नहीं मिले फिंगरप्रिंट्स

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बाथरूम के ब्लैक दरवाजे, बेडरूम के स्लाइडिंग डोर और कबर्ड के फिंगरप्रिंट्स शरीफुल से मैच नहीं किए। सिर्फ आठवीं मंजिल से जो फिंगरप्रिंट्स लिए गए हैं वो शरीफुल से मैच किए हैं।

क्या बोली पुलिस

इस मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि फिंगरप्रिंट मैच करने के चांस 1000 में 1 होता है क्योंकि कई लोग चीजों को छूते हैं। इसलिए फिंगरप्रिंट मैच करना ही सबसे पुख्ता सबूत नहीं है।

शरीफुल के खिलाफ कई सबूत

मुंबई पुलिस ने बीते सप्ताह मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सैफ अली खान केस से जुड़ी चार्जशीट फाइल की है। बताया जा रहा है कि यह 1000 पन्नों की है। इसमें शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत हैं।

मैच किया चाकू का टुकड़ा

पुलिस ने कोर्ट से दरख्वास्त की है कि शरीफुल की जमानत की अर्जी खारिज की जाए। साथ ही बताया है कि सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास जो चाकू का टुकड़ा मिला और मौका-ए-वारदात पर मिला टुकड़ा, शरीफुल के पास से बरामद हुए चाकू से मैच किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें