Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan And Kareena Kapoor Request Paparazzi Not to photograph Jeh and Taimur

सैफ पर हमले बाद सहमीं करीना, तैमूर और जेह के लिए लगा दी पाबंदी

सैफ अली खान और करीना कपूर खान, एक्टर पर हुए हमले के बाद से काफी सीरियस हो गए हैं। दोनों अब घर और परिवार की सिक्योरिटी में कोई चूक नहीं चाहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
सैफ पर हमले बाद सहमीं करीना, तैमूर और जेह के लिए लगा दी पाबंदी

सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले बड़ा हमला हुआ था। सैफ के घर में घुसकर उनपर हमला किया था जिसके बाद एक्टर की 2 सर्जरी हुई। सैफ अब घर आ गए हैं और हमले के बाद अब खान परिवार काफी सतर्क रह रहा है। घर की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है। वहीं अब सैफ और करीना ने इस बीच पैपराजी से रिक्वेस्ट की है।

क्या लिया करीना-सैफ ने फैसला

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की टीम ने आज मुंबई के पैपराजी से मीटिंग की है। उन्होंने स्पेशल रिक्वेस्ट की है कि तैमूर और जेह की फोटोज ना ली जाएं। इसके अलावा उन्होंने फोटोग्राफर्स से घर के बाहर भी आने के लिए मना किया है क्योंकि इससे उनकी सिक्योरिटी ना टूट जाए। अब दोनों स्टार्स बिल्कुल नहीं चाहते कि दोबारा उनके घर की सिक्योरिटी में चूक हो और कोई भी उनके घर घुस जाए।

क्या हुआ था सैफ के साथ

बता दें कि 16 जनवरी को एक शख्स छुपके से सैफ के घर घुस गया था। सैफ की हाउसहेल्प ने जब उसे आते देखा तो वह शोर करने लगीं। शोर सुनकर सैफ आए और उन्होंने जब उसे रोकने की कोशिश की तो सैफ पर चाकू से 6 वार कर दिए। सैफ की फिर 2 सर्जरी हुई। इतना ही नहीं उनकी स्पाइन में भी चाकू का एक हिस्सा रह गया था जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया था। इसके अलावा उनके हाथ और गर्दन में भी गंभीर चोट लगी थी। कुछ दिन अस्पताल में इलाज चलने के बाद फिर एक्टर घर आए। सैफ के डॉक्टर ने बताया था कि अगर उनका घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान पर बात आ सकती थी।

ये भी पढ़ें:इतनी जल्दी कैसे ठीक हो गए सैफ अली खान? एक्टर की बहन सबा पटौदी ने दिया जवाब

सैफ पर जब हमला हुआ था तब एक्टर के घर पर ड्राइवर नहीं था इसलिए उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल से ठीक होने के बाद सैफ ने ऑटो वाले को 50 हडार रुपये दिए थे। फिलहाल सैफ और करीना काम से ब्रेक लेकर घर पर ही परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें