Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSachin Tendulkar refused to put his arm around a girl for an ad shoot at 16

जब प्रैंक का शिकार हुए थे सचिन तेंदुलकर, परेशान होकर कहा था- मैं ये नहीं कर सकता, मैं जा रहा हूं

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के फैंस उनके क्रिकेट से जुड़े किस्से तो जानते हैं, लेकिन वे उनके ऑफ फील्ड के किस्सों से वाकिफ नहीं हैं। आइए हम आपको उनका एक ऑफ फील्ड किस्सा बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
जब प्रैंक का शिकार हुए थे सचिन तेंदुलकर, परेशान होकर कहा था- मैं ये नहीं कर सकता, मैं जा रहा हूं

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्ले से न जाने कितने रिकॉर्ड्स बनाए हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जब वह 16 साल के थे तब उनके साथ प्रोड्यूसर ने प्रैंक किया था। जी हां, उन्हें एक एड ऑफर हुई थी और प्रोड्यूसर ने उनसे झूठ कहा था। पढ़िए फिर क्या हुआ था।

क्या था प्रैंक?

सचिन को पेप्सी ने साइन किया था। पेप्सी ने एक कॉम्पिटिशन रखा था और कहा था कि जो भी ये कॉम्पिटिशन जीतेगा उसे इंडियन क्रिकेट टीम के साथ बैठने का मौका मिलेगा। सचिन नए थे। ऐसे में फिल्म और एड प्रोड्यूसर प्रह्लाद ने उनके साथ प्रैंक किया था। प्रह्लाद ने साइरस ब्रोचा को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैंने सचिन से कहा कि ये कॉम्पिटिशन एक लड़की जीतेगी और उन्हें उस लड़की को इंडियन क्रिकेट टीम के पास ले जाना होगा वो भी कंधे पर हाथ डालकर। सचिन घबरा गए और कहा, ‘नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकता।’ तो मैंने कहा, ‘क्यों नहीं?’ उन्होंने कहा ‘क्योंकि मैंने कभी किसी लड़की को नहीं पकड़ा है।’”

प्रैंक का खुलासा

इसके बाद जब प्रह्लाद ने सचिन से पूछा कि क्या उनके स्कूल में कोई लड़की है, तो सचिन ने कहा कि उन्होंने स्कूल में कभी किसी लड़की से बात नहीं की। प्रह्लाद ने मुस्कुराते हुए बताया, “वह परेशान हो गए और बोले, ‘नहीं, मैं यह विज्ञापन नहीं कर सकता। मैं घर जा रहा हूं।’ फिर मैंने उनसे कहा कि हम मजाक कर रहे हैं। तब जाकर वह टेंशन फ्री हुए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें