Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaba Pataudi replied to a user when trolled Sara Ali Khan for her performance in Ae Watan Mere Watan

'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान को ट्रोल किए जाने पर सबा पटौदी ने दिया जवाब, कहा- जब तक आप उसे...

ऐ वतन मेरे वतन की रिलीज के बाद सारा अली खान को एक्टिंग को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब उनकी बुआ सबा पटौदी ने एक यूजर को जवाब दिया है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

सारा अली खान की लेटेस्ट फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज हो गई हैं। सारा ने स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता का रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई। रिलीज के बाद से सारा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। 'ऐ वतन मेरे वतन' में उनकी डायलॉग डिलीवरी की तुलना 'लव आजकल' से हो रही है। एक्ट्रेस को ट्रोल किए जाने के बीच उनकी बुआ सबा पटौदी ने उनका बचाव किया है।

सबा ने सारा की तारीफ की

'ऐ वतन मेरे वतन' की रिलीज पर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे देश की एक गुमनाम नायक की प्रेरक कहानी में खो जाइए।' जिसके बाद सबा पटौदी ने कमेंट सेक्शन में सारा के लिए लिखा, 'वह कमाल की है। हर किसी ने अपनी भूमिका को शानदार तरीके से किया है। जरूर देखें। एक सच्ची कहानी भी।'

यूजर को सबा ने दिया जवाब

इसी के बाद एक यूजर ने कहा, 'थीम दिलचस्प लग रहा है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि सारा अली खान की ओवर एक्टिंग से फिल्म बर्बाद हो जाएगी। बस इसके लिए इंतजार करें।' यूजर को जवाब देते हुए सबा पटौदी ने कहा, ‘किसी चीज को तब तक जज ना करें जब तक कि आपने पहले उसे देख ना लिया हो। वह असल में कमाल की हैं। माशाल्लाह।’

Saba Pataudi Sara Ali Khan

फिल्म के रोल पर क्या बोलीं सारा

इससे पहले अपनी भूमिका के बारे में सारा ने कहा, 'ऐ वतन मेरे वतन में इतना पावरफुल किरदार निभाना शब्दों से परे एक सम्मान की बात है। यह फिल्म अनगिनत गुमनाम नायकों के बलिदान की याद दिलाती है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें