Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRuslaan Box Office Collection Day 3 Aayush Sharma Action Thriller Movie Sunday Collection Salman Khan

Ruslaan Box OfficeDay 3: वीकेंड में रहा 'मैदान' और 'BMCM' का दबदबा, लाखों में सिमटी 'रुसलान' की कमाई

  • आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय की 'मैदान' से तगड़ा मुकाबला है। वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो 'मैदान' ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 08:31 AM
share Share
Follow Us on

Ruslaan Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा एक्टर आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'रुसलान' को रिलीज हुए आज तीन दिन हो चुके हैं। निर्देशक करण भूटानी की फिल्म 'रुसलान' ने 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को काफी इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर के बाद फिल्म देखने के लिए आयुष के फैंस काफी एक्साइटेड थें, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर दिखाई नहीं दिया। 'रुसलान' जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि आयुष की फिल्म के लिए इसका बजट निकाल पाने में भी दम निकल जाएगा। ऐसे में अब 'रुसलान' के तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुकी है। आइए देखते हैं कि अब तक कितना कमा पाई है फिल्म?

वीकेंड में ठंडी रही आयुष शर्मा की 'रुसलान'

निर्देशक करण भूटानी की फिल्म 'रुसलान' में आयुष शर्मा के अलावा सुश्री श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू, और विद्या मालवड़े अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।  आयुष शर्मा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रुसलान' में एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को वीकेंड का भी फायदा नहीं मिला। पहले दिन फिल्म ने 0.55 लाख रुपये कमाए थे। शनिवार की बात करें तो 'रुसलान' ने दूसरे दिन  0.75 लाख रुपये कमाए। वहीं, अब आयुष की फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार आयुष शर्मा की 'रुसलान' ने रविवार को 0.79 लाख रुपये ही कमाए है। तीन दिनों के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म की कमाई ने अभी तक 2.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी है।  फिल्म तीन दिन में तीन करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। 

वीकेंड में रहा 'मैदान' का जलवा

आपको बता दें कि आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय की 'मैदान' से तगड़ा मुकाबला है। वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो 'मैदान' ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अजय की फिल्म ने रविवार को 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं,  'बड़े मियां छोटे मियां' ने 1.10 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, 'रुसलान' बस लाखों में ही सिमट कर रह गई।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें