Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRuslaan Box Office Collection Day 1 Aayush Sharma Action Thriller Movie Friday Opening Collection Salman Khan

Ruslaan Day 1 Box Office: रिलीज हुई सलमान खान के जीजा आयुष की 'रुसलान', पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रहा ये हाल

  • 26 अप्रैल को निर्देशक करण भूटानी की फिल्म 'रुसलान' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय की 'मैदान' से कड़ा मुकाबला है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 09:06 AM
share Share
Follow Us on

Ruslaan Box Office Collection Day 1: सलमान खान के जीजा यानी एक्टर आयुष शर्मा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रुसलान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में आयुष का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। फैंस ही नहीं बल्कि खुद आयुष शर्मा 'रुसलान' को लेकर काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में कल यानी 26 अप्रैल को निर्देशक करण भूटानी की फिल्म 'रुसलान' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय की 'मैदान' से कड़ा मुकाबला है। इस बीच अब 'रुसलान' के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कि आयुष की 'रुसलान' ने शुक्रवार को कितना बिजनेस किया।  

पहले दिन ही फुस्स हुई आयुष शर्मा की 'रुसलान'

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा 'रुसलान' में फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज के पहले आयुष ने जमकर प्रमोशन किया। फिल्म का निर्देशन करण भूटानी ने किया है। आयुष शर्मा की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिली। ऐसे में अब करण ने 'रुसलान' को लोकसभा चुनावों के बीच मैदान में उतारा है। लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कलेक्शन के मामले में काफी निराश किया। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार आयुष शर्मा की 'रुसलान' ने ओपनिंग डे पर अभी तक सिर्फ 60 लाख रुपये ही कमाए है। फिल्म की कमाई ने सभी को बेहद निराश किया है।

अपनी ही फिल्मों का नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

बता दें कि आयुष शर्मा अपनी पिछली कई फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाए। उनकी 'रुसलान' ने पहले दिन कमाई के मामले में काफी निराश किया। अगर हम उनकी पिछली फिल्मों पर नजर डालें तो 'लवरात्रि' ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़, 'अंतिम' ने 5.03 करोड़ रुपए, 'किसी का भाई किसी की जान' 15.81 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, 'रुसलान' ने अभी तक सिर्फ 60 लाख ही कमाए। अब देखना ये होगा कि क्या 'रुसलान' को वीकेंड का फायदा मिलेगा या नहीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें