रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण के किरदार शक्ति पर बनाएंगे लेडी सिंघम, बोले- दिमाग में कॉन्सेप्ट है
- रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि वह शक्ति सिंह पर अलग से फिल्म बनाएंगे। यही वजह है कि शक्ति का कैरेक्टर सिंघम अगेन में दिखाया गया।
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण को कैमियो में देखकर उनके फैन्स निराश थे। अब रोहित शेट्टी ने एक अच्छी खबर दी है। वह अब लेडी कॉप मूवी लाने का प्लान कर रहे हैं। इसमें दीपिका के कैरेक्टर शक्ति शेट्टी के बारे में बताया जाएगा। रोहित का कहना है कि अगर उस पर फिल्म न बनानी होती तो वह शक्ति का परिचय सिंघम अगेन में करवाते ही नहीं।
कोविड से हुई देरी
न्यूज18 शोशा से बातचीत में रोहित शेट्टी बोले, 'अच्छी स्क्रिप्ट के लिए इंतजार किया जा रहा था ताकि कैरेक्टर को ठीक तरह से लॉन्च किया जा सके। 2018 तक मुझे पता भी नहीं था कि कॉप यूनिवर्स बन जाएगा। हमने दो साल कोविड में गंवा दिए। सूर्यवंशी को मार्च 2019 में रिलीज होना था। हम खुश थे क्योंकि ट्रेलर को पसंद किया गया था। तभी फिल्म दो साल केलिए लटक गई और सबकुछ डिले हो गया। सिंघम अगेन को भी 2020 में रिलीज होना था।'
लेडी सिंघम पर बनेगी फिल्म
दीपिका के किरदार शक्ति पर फिल्म बनाने पर रोहित बोले, 'हमें अभी भी इसे लिखना है। हमारे दिमाग में कॉन्सेप्ट है। लेकिन अभी पता नहीं है कि इसका क्या किया जा सकता है। अभी इसके लिए टाइम है। मुझे ये पता है कि कैरेक्टर कैसा होगा और बेसिक स्टोरी आर्क क्या होगा लेकिन एक डायरेक्टर और राइटर के तौर पर उसकी पूरी जर्नी के बारे में नहीं पता है। लेकिन एक फीमेल कॉप फिल्म जिसकी हेडलाइन लेडी सिंघम होगी, ये जरूर होगा। वरना उसको (शक्ति शेट्टी) को फिल्म में डाला ही नहीं गया होता। '
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।