Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडritesh Deshmukh teases abhishek Bachchan for second child after aaradhya says umar ka lihaz karo

आराध्या के बाद दूसरा बच्चा? रितेश के सवाल पर मुस्कुराए अभिषेक बच्चन, देखें क्या दिया जवाब

  • रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है का एक एपिसोड चर्चा में है। इसमें अभिषेक बच्चन कटघरे में थे और रितेश उनसे आराध्या के बाद दूसरे बच्चे के बारे में पूछते हैं। इस पर अभिषेक उन्हें उम्र का ध्यान दिलाते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर बीते कुछ महीनों से कई तरह की खबरें आ रही हैं। इस बीच दो रीसेंट इवेंट्स में दोनों को साथ देखकर लोगों के मन थोड़ी तसल्ली है। अब रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है का पुराना एपिसोड अमेजन एमएक्स प्लेयर पर डाला गया है। इसके मेहमान अभिषेक बच्चन थे। इसमें अभिषेक और रितेश के बीच मजेदार बातचीत है। रितेश ने अभिषेक को दूसरे बच्चे के लिए चिढ़ाया भी है।

'अ' अक्षर से सबका नाम

एपिसोड में रितेश बोलते हैं, 'अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप, ये सारे 'A' अक्षर से हैं। तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया? इस पर अभिषेक हंसने लगे। बोले, यह तो तुम्हें उनसे ही पूछना पड़ेगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे घर की परंपरा बन गई है, अभिषेक, आराध्या...।'

रितेश ने छुए पैर

रितेश अभिषेक से पूछते हैं, 'आराध्या के बाद?' इस पर अभिषेक बोलते हैं, 'नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना।' अब रितेश अपना उदाहरण देकर अभिषेक को छेड़ने की कोशिश करते हैं। बोलते हैं, 'इतना इंतजार कौन करेगा? जैसे रितेश, रियान, राहिल (रितेश के दो बेटे)।' अभिषेक रितेश का इशारा (दूसरे बच्चे का) समझकर शरमा जाते हैं, फिर बोलते हैं, 'उमर का लिहाज करो रितेश मैं तुमसे बड़ा हूं।' यह सुनकर रितेश अभिषेक बच्चन के पैर छू लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें