Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRishi Kapoor would abuse a lot on sets, refused to give more than one take Said Nana Patekar

बहुत गालियां देता था वो, नाना पाटेकर ने किया ऋषि कपूर को याद, कहा- जब वह इलाज के लिए गया था तब खूब बातें की थीं हमने

  • नाना पाटेकर ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को याद किया। नाना पाटेकर ने बताया कि जब ऋषि कपूर एडमिट थे तब उन्होंने उनसे बहुत सारी बातें की थीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 05:28 AM
share Share

नाना पाटेकर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बारे में हैरान कर देने वाले दावे किए हैं। दरअसल, 1995 में एक फिल्म आई थी ‘हम दोनों’। इस फिल्म में नाना पाटेकर और ऋषि कपूर ने साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान हुई चीजों को याद करते हुए नाना पाटेकर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऋषि एक से ज्यादा टेक देने के लिए बहुत मुश्किल से तैयार होते थे। इतना ही नहीं, नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि ऋषि कपूर सेट पर गालियां दिया करते थे।

पढ़िए क्या बोले नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, “गाली बहुत देता था वो।” इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या ऋषि उनसे ज्यादा गाली देते थे, तो नाना ने कहा, “अरे! वह बहुत नाराज हो जाता था। वह सिर्फ एक ही टेक देता था, उससे ज्यादा नहीं। वह कहता था, 'हम एक्सटेम्पोर हैं, तुम थिएटर वालों की तरह नहीं, क्या बकवास बात करता है, चल।' 

भड़क गए थे ऋषि कपूर

नाना पाटेकर ने बताया कि जब भी ऋषि से दूसरे टेक की बात की जाती थी तब वह अपना आपा खो बैठते थे। नाना ने कहा, “मैंने एक बार उनसे दूसरा शॉट देने के लिए कहा था क्योंकि पहला शॉट बहुत खराब था। उन्होंने कहा, ‘यहां निर्देशक कौन है? शफी या तुम? हटाओ यार इसको।’ उन्होंने बहुत मुश्किल से दूसरा टेक दिया, लेकिन वो भी खराब था। मैंने उनसे कहा, ‘चिंटू ये बकवास है’, फिर उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया। इतनी गंदी गालियां! पांचवें टेक तक आते-आते उन्होंने कहा, ‘अब मैं तुम्हें मारूंगा!’ लेकिन वह सबसे अच्छा टेक था! वह वही टेक था जो फिल्म में दिखाया गया। जब मैं डबिंग के लिए आया, तब मैंने उनसे कहा कि देखो पांचवें शॉट को रखा है, उन्होंने (नाराज होकर) कहा, ‘हां ठीक है यार।’ जब वह इलाज के लिए गए थे तब हमने खूब बातें की थीं।”

2020 में हुआ निधन

याद दिला दें, साल 2018 में ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया का पता चला था और वे अपना इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे। इलाज करवाने के बाद वह भारत वापस आए और साल 2020 में उनका निधन हो गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें