Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRishi Kapoor s ex girlfriend got married to the actor s friend, Neetu Kapoor tried to convince her

ऋषि कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड ने एक्टर के दोस्त से ही कर ली थी शादी, नीतू कपूर ने की थी मनाने की कोशिश

  • ऋषि कपूर ने एक्टर बनते ही गर्लफ्रेंड को दिखाए थे तेवर, यास्मिन ने भी किसी और का हाथ थाम दिया था जवाब।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on

ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे हैं। आज उनके निधन को चार साल पूरे हो गए हैं। लेकिन एक्टर अपनी शानदार अदायगी के लिए फैंस के लिए में जिंदा हैं। उनकी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस नीतू कपूर से लव लाइफ भी ख़बरों में बनी रही। बाद में प्यार में डूबे कपल ने शादी कर ली। लेकिन क्या आप जानते शादी से पहले ऋषि किसी और के प्यार में पागल थे। नीतू कपूर से पहले ऋषि की जिंदगी में यास्मिन थीं जिन्हें एक्टर रोमांटिक टेलीग्राम भेजा करते थे।

ऋषि और यास्मिन की लव स्टोरी

ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो यास्मिन से बहोत प्यार करते थे। लेकिन उनके फेमस होने के बाद रिश्ता बदल गया। एक्टर ने ये भी माना की फेमस होने के बाद वो यास्मिन के साथ वैसे नहीं रहे जैसे थे। इसी वजह से यास्मिन उन्हें छोड़ कर किसी और के पास चली गईं। इस दौरान एक्टर नीतू कपूर के साथ फिल्म ज़हरीला इंसान की शूटिंग कर रहे थे। आगे एक्टर ने बताया था कि शराब पी कर वो अक्सर नीतू से कहते थे कि वो यास्मिन को कॉल करें।

rishi kapoor  neetu kapoor

टेलीग्राम से भी नहीं पिघला दिल

ऋषि कपूर यास्मिन को मनाने के लिए उन्हें टेलीग्राम भेजा करते थे। अनुपमा खेर के शो पर बताया था कि टेलीग्राम में एक्टर रोने-धोने की बातें करते थे। उन्होंने अपने टेलीग्राम में लिखा था ‘तुम मुझे छोड़ कर किसी और के बारे में सोच रही हो। तुम्हें ये पता भी नहीं है कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं।’ लेकिन यस्मिन ऋषि कपूर से उबर चुकी थीं। एक्टर ने अपनी किताब खुल्लम-खुल्ला में लिखा कि ब्रेकअप के बाद यस्मिन से उनकी मुलाकात पार्टीज़ और इवेंट में हुई थी। लेकिन तब तक वो समझ चुके थे कि उनका रिश्ता खत्म हो चुका है। बाद में यास्मिन ने एक्टर के ही किसी दोस्त से शादी कर ली।

नीतू कपूर दोस्त से बनी पत्नी

ये वही दौर था जब नीतू कपूर टूटे हुए ऋषि को संभालने के लिए उनकी जिंदगी में आई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। डेट करने के कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली और नीतू कपूर उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन कर रह गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें